होम / Student Hanged Due To Accident इंदौर में छात्र ने ऐसा क्या कर डाला कि जान गवानी पड़ी

Student Hanged Due To Accident इंदौर में छात्र ने ऐसा क्या कर डाला कि जान गवानी पड़ी

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : December 14, 2021

इंडिया न्यूज, इंदौर।
Student Hanged Due To Accident इंदौर में एक ऐसा हादसा सामने आया जिसमें एक बच्चे को वीडियो बनवानी महंगी पड़ गई। यानी उसे अपनी जाने से ही हाथ धोना पड़ गया। जी हां, इंदौर में 10वीं कक्षा का छात्र फांसी लगाने के ड्रामे की वीडियो बनवा रहा था कि इस दौरान उसकी सच में ही मौत हो गई।

सोशल मीडिया पर अक्सर वीडियो अपलोड करता था छात्र (Student Hanged Due To Accident)

बता दें कि 16 साल का लड़का इंस्टाग्राफ पर वीडियो अपलोड करता रहता था। इसीलिए उसने एक वीडिया बनवाने के लिए पड़ोस के बच्चों को घर पर बुला लिया और सुसाइड के ड्रामे का वीडियो बनाने को कहा। इस दौरान छात्र ने छत पर लगी बल्ली से फंदा बनाया और स्टूल रखकर चढ़ गया। छात्र इस दौरान लटकने का ड्रामा करने लगा, तभी अचानक स्टूल फिसल गया। डर के मारे सभी बच्चे वहां से बच्चे भाग गए। गला कसने से लड़के की मौत हो गई।

शादी समारोह में गए हुए थे माता-पिता (Student Hanged Due To Accident )

रक किशोर कुमार ने बताया कि घटना हीरानगर के लाहिया कॉलोनी की है। आदित्य के पिता देवीलाल ने कहा कि वह पत्नी को लेकर जावरा में एक शादी में गए हुए थे कि पीछे से बेटे आदित्य की मौत का समाचार मिला। उसने बताया कि उसका बेटा अक्सर वीडियो अपलोड पर इंस्टाग्राम पर डालता रहता था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Also Read: Jaipur Big Crime मां ने बच्चों को फंदे पर लटका खुद भी सुसाइड किया

Connect With Us:-  Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT