होम / Student Murder छात्र को ऐसे उतारा मौत के घाट

Student Murder छात्र को ऐसे उतारा मौत के घाट

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : October 13, 2021

इंडिया न्यूज, रेवाड़ी/महेंद्रगढ़।
Student Murder महेन्द्रगढ़ में एक छात्र को ऐसे तड़पा-तड़पाकर मौत दी गई कि अगर जानकर दंग रह जाओगे। बात कर रहे हैं हम एक एक पिछड़ी जाति के छात्र की जिसकी बेरहमी से लाठी-डंडे बरसाकर मौत के घाट उतार दिया गया। इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हुआ है जिसमें बदमाश हमला करने के साथ ही बीच-बीच में छात्र को पानी भी पिलाते दिखाई देते हैं।
महेन्द्रगढ़ के गांव बवाना निवासी छात्र गौरव यादव (18) 9 अक्टूबर को बाइक पर अपने घर लौट रहा था कि तभी उसे रास्ते में मालड़ा गांव में नहर के पास रवि, अजय, कप्तान और मोहन समेत कई लोगों ने रोक लिया। इस दौरान एक आरोपी घटना की पूरी वीडियो बना रहा था, बाकी लोग गौरव पर लाठी-डंडों हमला कर रहे थे। इतना ही नहीं छात्र जल्दी दम न तोड़े इसलिए पिटाई के दौरान आरोपी बीच-बीच में गौरव को पानी पिलाते रहे।

हाथ जोड़कर रहम की भीख मांगता रहा गौरव (Student Murder)

छात्र को जिस समय बुरी तरह से मारा जा रहा था उस दौरान गौरव हाथ जोड़कर रहम की भीख मांगता रहा, लेकिन आरोपी उस पर क्रूर होकर लाठियां बरसाते रहे। बदमाश उसे एक होटल के पीछे भी लेकर गए जहां बुरी तरह से पीटा गया। कुछ देर बाद आरोपी उसे बेसुध छोड़कर फरार हो जाते हैं। गौरव के परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां उसी दिन उसकी मौत हो गई।

आखिर क्या था कारण (Student Murder)

सूत्रों के अनुसार 15 सितंबर को किसी बात पर गौरव और रवि उर्फ लंगड़ा के बीच कहासुनी हुई थी। रवि वायरल वीडियो में भी रवि ही बेरहमी से मारपीट और गाली-गलौज करता दिख रहा है। उधर पुलिस ने भी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 3 अलग-अलग टीमें गठित की हैं।
वहीं मामले में महेन्द्रगढ़ पुलिस ने 6 नामजद सहित 6 से अधिक लोगों पर हत्या का मामला दर्ज किया है। आरोपी विक्की उर्फ फुकरा को काबू कर लिया गया है। कोर्ट ने उसे दो दिन के रिमांड पर भेजा है। उधर, पोस्टमार्टम में भी गौरव की मौत का कारण बेरहमी से पिटाई करना सामने आया है।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT