होम / Student suicide: दलित छात्रा आत्महत्या के मामले में हुआ बड़ा खुलासा, कॉलेज संचालक का बेटा हुआ गिरफ्तार, 3 महीने से कर रहा था टॉर्चर

Student suicide: दलित छात्रा आत्महत्या के मामले में हुआ बड़ा खुलासा, कॉलेज संचालक का बेटा हुआ गिरफ्तार, 3 महीने से कर रहा था टॉर्चर

BY: • LAST UPDATED : January 2, 2025

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Student suicide: हरियाणा के भिवानी के लोहारू में दलित छात्रा के सुसाइड के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। जिसके चलते एसआईटी ने कॉलेज संचालक के बेटे को गिरफ्तार किया है। पुलिस की जांच में पता चला कि आरोपी युवक ने छात्रा के आत्महत्या से पहले भी फोन कॉल कर उसे परेशान किया था। केवल इतना ही नहीं बल्कि पिछले तीन महीने से आरोपी मृतक छात्रा को टॉर्चर कर रहा था । फिलहाल पुलिस मृतका के मोबाइल फोन की भी जांच में जुट गई है। साथ ही आरोपी के मोबाइल फोन की भी जांच जाएगी।

  • SIT अध्यक्ष ने दी जानकारी
  • जांच में जुटी SIT टीम

Haryana Weather Update: हरियाणा में पड़ रही कड़ाके की ठंड, कोल्ड वेव का भी टॉर्चर जारी, जानिए आज का मौसम अपडेट

SIT अध्यक्ष ने दी जानकारी

आपकी जानकारी के लिए बता दें, पुलिस अधीक्षक भिवानी नीतीश अग्रवाल ने फरटिया भीमा की छात्रा सुसाइड मामले में सही ढंग से जांच के लिए एसआईटी का गठन किया था। वहीँ बुधवार को जिला पुलिस मुख्यालय पर एसआईटी की जांच कर रहे उप पुलिस अधीक्षक तोशाम दलीप कुमार ने जानकारी दी कि पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि आरोपी राहुल और मृतका छात्रा करीब तीन महीने से संपर्क में थे। वहीं पुलिस द्वारा कॉलेज से मृतका से संबंधित रिकार्ड को कब्जे में लिया गया है। पुलिस द्वारा इस मामले की हर एंगल से बारीकी से जांच की जा रही है। इस मामले में जिस भी आरोपी की संलिप्ता पाई जाएगी उसे बख्शा नहीं जाएगा।

Gurugram News : साल के पहले दिन गो तस्करों और पुलिस में हुई मुठभेड़, दो आरोपियो को लगी गोली

जांच में जुटी SIT टीम

दिलीप कुमार ने यह भी बताया कि जिस दिन लड़की ने फांसी लगाकर आत्महत्या की, उससे ठीक पहले आरोपी युवक का फोन उसके पास आया था। पुलिस लड़की की आत्महत्या के मामले की विभिन्न कोणों से जांच कर रही है। लड़की के फोन की फोरेंसिक जांच भी कराई जाएगी, जिसके बाद नए तथ्य सामने आ सकते हैं।

CM Nayab Saini : नववर्ष के अवसर पर मुख्यमंत्री ने अपनी धर्मपत्नी के साथ माता मनसा देवी मंदिर परिसर में की पूजा अर्चना

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT