India News Haryana (इंडिया न्यूज), Student suicide: हरियाणा के भिवानी के लोहारू में दलित छात्रा के सुसाइड के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। जिसके चलते एसआईटी ने कॉलेज संचालक के बेटे को गिरफ्तार किया है। पुलिस की जांच में पता चला कि आरोपी युवक ने छात्रा के आत्महत्या से पहले भी फोन कॉल कर उसे परेशान किया था। केवल इतना ही नहीं बल्कि पिछले तीन महीने से आरोपी मृतक छात्रा को टॉर्चर कर रहा था । फिलहाल पुलिस मृतका के मोबाइल फोन की भी जांच में जुट गई है। साथ ही आरोपी के मोबाइल फोन की भी जांच जाएगी।
आपकी जानकारी के लिए बता दें, पुलिस अधीक्षक भिवानी नीतीश अग्रवाल ने फरटिया भीमा की छात्रा सुसाइड मामले में सही ढंग से जांच के लिए एसआईटी का गठन किया था। वहीँ बुधवार को जिला पुलिस मुख्यालय पर एसआईटी की जांच कर रहे उप पुलिस अधीक्षक तोशाम दलीप कुमार ने जानकारी दी कि पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि आरोपी राहुल और मृतका छात्रा करीब तीन महीने से संपर्क में थे। वहीं पुलिस द्वारा कॉलेज से मृतका से संबंधित रिकार्ड को कब्जे में लिया गया है। पुलिस द्वारा इस मामले की हर एंगल से बारीकी से जांच की जा रही है। इस मामले में जिस भी आरोपी की संलिप्ता पाई जाएगी उसे बख्शा नहीं जाएगा।
Gurugram News : साल के पहले दिन गो तस्करों और पुलिस में हुई मुठभेड़, दो आरोपियो को लगी गोली
दिलीप कुमार ने यह भी बताया कि जिस दिन लड़की ने फांसी लगाकर आत्महत्या की, उससे ठीक पहले आरोपी युवक का फोन उसके पास आया था। पुलिस लड़की की आत्महत्या के मामले की विभिन्न कोणों से जांच कर रही है। लड़की के फोन की फोरेंसिक जांच भी कराई जाएगी, जिसके बाद नए तथ्य सामने आ सकते हैं।