India News (इंडिया न्यूज), Dr. M.K.K School Class 12th Result : डॉ. एम.के.के. आर्य मॉडल स्कूल, पानीपत सत्र 2023-24 के कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों ने शत-प्रतिशत परिणाम देकर विद्यालय में उत्साह का वातावरण उत्पन्न कर दिया। 13 मई 2024 को केंद्रीय शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा का परिणाम घोषित किया जिसमें विद्यालय के सभी विद्यार्थी उच्चतम अंक प्राप्त करके उत्तीर्ण हुए। विद्यालय के 12वीं कक्षा के कुल 255 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। सभी विद्यार्थियों ने अपनी- अपनी प्रतिभा के अनुसार परिश्रम किया और अच्छे परिणाम प्राप्त किए।
Dr. M.K.K School Class 12th Result : लग्न और मेहनत से प्रयासरत रहने का संदेश दिया
इस अवसर पर विद्यालय की प्रबंधन कमेटी द्वारा साथ ही प्राचार्य मधुप परासर और शैक्षणिक सलाहकार मंजू सेतिया, भाषा व गतिविधि प्रभारी मीरा मारवाह ने सभी विद्यार्थियों उनके अभिभावकों तथा अध्यापकों को उत्कृष्ट परिणाम के लिए बधाई दी। इस हर्षोल्लास के अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मधुप परासर, शैक्षिक सलाहकार मंजू सेतिया तथा भाषा व गतिविधि प्रभारी मीरा मारवाह ने इस प्रकार के परिणाम के लिए विद्यार्थियों के अथक परिश्रम और मेहनत की सराहना की। उन्होंने विजयी विद्यार्थियों को बधाई दी तथा उन्हें इस प्रकार लग्न और मेहनत से प्रयासरत रहने का संदेश दिया।
विद्यालय का परीक्षा परिणाम इस प्रकार रहा
विद्यालय में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी में रहने वाले विद्यार्थियों के नाम
प्रथम: विन्नी धीर 97. 2 %
द्वितीय: गरिमा 96. 4 %
तृतीय: प्रेक्षा वालिया 96% नैना 96%
विज्ञान संकाय में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी में रहने वाले विद्यार्थियों के नाम
प्रथम: विन्नी 97.20%
द्वितीय: गरिमा 96.40 %
तृतीय: अनिकेत 95.80%
वाणिज्य संकाय में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी में रहने वाले विद्यार्थियों के नाम
प्रथम: प्रेक्षा वालिया 96 %
प्रथम: नैना 96 %
द्वितीय : अभिमन्यु शर्मा 93.80%
तृतीय : जैस्मिन शर्मा 92.80%
Preksha Ahluwalia 96% Commerce
मानविकी संकाय में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी में रहने वाले विद्यार्थियों के नाम
प्रथम: परी कुंडू 94. 46%
द्वितीय: ध्वनि 93.60%
तृतीय: धारिणी 93. 20 %
Pari kundu 94.6 humanities