इंडिया न्यूज़, अम्बाला
Subhash Chandra Bose Birth Anniversary : अम्बाला जिला विधिक प्रकोष्ट द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस एवं शहीद स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि देने के लिए आज जिला अध्यक्ष विधिक प्रकोष्ठ अरुण बत्रा जी द्वारा अंबाला में एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम रखा गया जिसमें नेताजी सुभाष चंद्र बोस तथा स्वतंत्रता सेनानियों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई इस उपलक्ष में अंबाला जिला बार एसोसिएशन के प्रधान दिलबाग सिंह दानीपुर विशेष रुप से उपस्थित रहे
जोकि स्वयं एक स्वतंत्रता सेनानी के परिवार से आते हैं, दिलबाग सिंह जी ने अपने संबोधन मे बताया की हमारा देश स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को कभी नहीं भुला सकता जिन्होंने इस देश को अंग्रेजों से आजादी दिलवाने के लिए नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी के साथ एवं समय-समय पर देश को अंग्रेजों से आजादी दिलवाने के लिए अपना बलिदान दिया उस बलिदान को हम कभी नहीं भुला सकते नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी एवम उनके द्वारा बनाई गई आजाद हिंद फौज के अंदर बहुत बड़ी तादाद में जो सेनानी स्वतंत्रता संग्राम में सम्मिलित हुए उनके द्वारा ही आज हम खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं
जिला विधि प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अरुण बत्रा जी ने कहा कि भजोआ ने शहीदो को हमेशा सम्मान दिया है जिससे हमें बहुत गर्व का अनुभव हो रहा है वर्तमान मे हमारे युवा पीढ़ी को नेता जी सुभाष चंदर बोस के जीवन से सीख लेनी चाहिए समय आने पर हम सभी को अपने वीर शहीदों की भांति अपने जीवन का बलिदान करते समय सोचना नही चाहिए यही ही सच्ची देश भक्ति है
इस भावांजलि कार्यक्रम में अधिवक्ता नरेंद्र बत्रा जी, अरविंद गौड़ जी ,राहुल चोटानी जी, मोहम्मद दानिश, वरुण सिंगला, सुरेंद्र कुमार ,गुरजीत सैनी ,अंकुश वालिया, मोहित गुलाटी ,जितेंद्र सैनी, गौरव राजपूत, कमल धीमान ,सचिन धीमान, आदि अधिवक्ता गणों ने सुभाष चंद्र बोस जी एवं स्वतंत्रता सेनानियों को अपनी भावांजलि दी।