India News Haryana (इंडिया न्यूज), Nitin Gadkari Kurukshetra Rally : कुरुक्षेत्र वासियों की बाईपास (रिंग रोड) बनाने की पुरानी और बड़ी मांग को केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने राज्य मंत्री सुभाष सुधा के अनुरोध पर उस समय पूरा कर दिया जब वह शहर में निजी पैलेस में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। बाईपास की सौगात देने की जैसे ही घोषणा केंद्रीय मंत्री के द्वारा की गई राज्य मंत्री और लोगों ने जय श्री राम और भारत माता की जय के नारे लगाकर खुशी का इजहार कर उनका धन्यवाद किया।
कार्यक्रम में भारी संख्या में पहुंचे लोगों को संबोधित करते हुए केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मैं इस पवित्र भूमि पर आया हूं और मुझे अच्छी तरह से मालूम है कि कुरुक्षेत्र के लिए बाईपास (रिंग रोड) कितना जरूरी है। इसी जरूरत और लोगों की समस्या को ध्यान में रखते हुए यहां पर बाईपास (रिंग रोड) जल्द बनाया जाएगा।
गडकरी ने कहा कि बाईपास के लिए उन्होंने मंत्रालय से डीपीआर तैयार करवा ली है और जल्द ही इसके लिए भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई भी शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने अपने अनुभव को साझा करते बताया कि वह कुरुक्षेत्र के बाबैन में एक कार्यकर्ता के रूप में भी कार्य कर चुके हैं इसलिए वह कुरुक्षेत्र की समस्याओं से अच्छी तरह से वाकिफ है।
उन्होंने कहा कि यहां के किसान देश में सबसे ज्यादा मेहनती है और हरियाणा वीरों की भूमि है। देश की सरहदों पर रक्षा करने के लिए जो वीर जवान खड़े हैं उनके रहते हमें किसी से डरने की जरूरत नहीं है और हमारी सरहदे बिल्कुल सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि हमें देश के किसान को अन्नदाता नहीं बल्कि ईंधनदाता बनाना है इसलिए किसान पराली ना जलाएं, बल्कि सरकार द्वारा जो प्लांट लगाए जा रहे हैं उनमें इसका प्रयोग किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक हाईवे और सड़कें ऐसी चकाचक होगी जैसे हम सपने में देखते थे इसलिए यह देश अब बदल रहा है। वहीं भाजपा के थानेसर से प्रत्याशी व राज्य मंत्री सुभाष सुधा ने कार्यक्रम में आई भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि सबसे पहले तो आप इतनी तपती गर्मी में जो यहां पहुंचे हैं उसके लिए आप सभी का तहेदिल से धन्यवाद।
उन्होंने केंद्रीय परिवहन मंत्री का दिल से कहा कि आज उन्होंने बाईपास की सौगात देकर उनके सपने को साकार कर दिया है। बाईपास व रेलवे एलिवेटेड ट्रैक बनने से न केवल जाम की समस्या दूर होगी बल्कि शहर के विकास को और भी गति मिलेगी। उन्होंने जनता को कहा कि इसी प्रकार से विकास करवाने के लिए चुनाव में उनका भरपूर साथ दे और कमल के निशान वाला बटन दबाएं।
सुभाष सुधा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के मार्गदर्शन में आज हर वर्ग का विकास किया जा रहा है। इसके बाद राज्य मंत्री ने सेक्टर 17 फूड मार्केट, यूनिवर्सिटी नॉन टीचिंग क्लब, संधू पैलेस, चक्रवर्ती मोहल्ला, सेक्टर 7, गांव रतगल व गांव देवी दासपुर में भी भारी जनसभा को संबोधित किया।
Anil Vij taunts Congress : कहा मैं इनका सच जानता हूं और सच यह है कि ‘सूत न कपास, जुलाह लठम लठा’