प्रदेश की बड़ी खबरें

Attempt Suicide: युवक ने की CM सैनी के सामने आत्महत्या करने की कोशिश, लोगों ने मुश्किल से किया काबू, मुख्यमंत्री ने मिलने बुलाया

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Attempt Suicide: हरियाणा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है। दरअसल, एक व्यक्ति ने CM सैनी से मिलने के लिए आत्महत्या का प्रयास किया। आपको बता दें, चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय में आज सीएम नायब सिंह सैनी ने शिरकत की थी। बीच एक व्यक्ति अपनी लापता बेटी की तलाश के लिए शिकायत लेकर पहुंचा। इस दौरान व्यक्ति ने पहले तो सीएम से मिलने के लिए प्रशासन सेअपील की। लेकिन जब पुलिस ने उसे इंकार किया तो उसने वहीं जान देने की कोशिश की। गनीमत ये रही कि पुलिस ने उसे किसी तरह रोका। लेकिन बाद में उसे सीएम सैनी ने मिलने बुलाया।

  • जानिए पूरा मामला
  • CM सैनी आए एक्शन मोड में

Haryana Goverment: हरियाणा में बदमाशों का होगा सफाया, CM Saini ने उठाए कई बड़े कदम, नायब सरकार तैयार कर रही नई रणनीति

जानिए पूरा मामला

दरअसल हुआ कुछ यूँ कि, पीड़ित सुनील अंदर जाकर सीएम सैनी से मुलाकात करना चाहता था, लेकिन उसे अंदर नहीं जाने दिया गया। जिद में आकर उसने सुसाइड करने का प्रयास किया तो पुलिस ने उसे समय रहते रोक लिया और सीएम से मिलवाया। आपको बता दें, आजाद नगर के पीड़ित परिवार के मुखिया सुनील ने सीएम नायाब सिंह से बातचीत करते हुए बताया कि उसकी बेटी पिछले कई दिनों से लापता है। इस दौरान उसने CM सैनी से कहा कि पुलिस की तरफ से उसकी शिकायत पर सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जांच अधिकारी ने उनके मामले में लापरवाही की है। सुनील ने सीएम को बताया कि वो धरने पर भी बैठे थे, लेकिन अभी तक उनकी लड़की का कोई सुराग नहीं लग पाया है।

RTI Report: ज्यादातर महिलाएं करवाती हैं झूठे केस दर्ज, RTI की रिपोर्ट से हुआ बड़ा खुलासा, अब शिकायत करने वालों की खेर नहीं

CM सैनी आए एक्शन मोड में

ये सब सुनने के बाद सीएम सैनी ने गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधिकारियों को जांच के सख्त आदेश दिए हैं। साथ ही CM सैनी ने लापरवाही बरतने वाली महिला जांच अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। लघु सचिवालय के सामने धरने पर भी बैठा था सुनील : सुनील ने मुलाकात के बाद कहा कि वो सीएम नायाब सिंह सैनी से मिलकर संतुष्ट है। उन्होंने उनकी पूरी बात सुनी है। मालूम हो कि सुनील की बेटी कई दिनों से लापता है। आजाद नगर थाने में मुकदमा दर्ज है।उसकी तलाश के लिए सुनील अपने बच्चों के साथ हिसार के लघु सचिवालय में धरने पर भी बैठा था।

Haryana Safai Karamcharis Commission : चेयरमैन इंजी. कृष्ण कुमार ने सुनी सफाई कर्मियों की समस्याएं, कहा- समस्याओं का जल्द निकाला जाएगा समाधान

Heena Khan

Share
Published by
Heena Khan

Recent Posts

Haryana News: झज्जर में आयोजित हुई समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक, मुख्य अतिथि बने दीपेंद्र हुड्डा

झज्जर के लघु सचिवालय स्थित सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की…

12 mins ago