India News Haryana (इंडिया न्यूज), Attempt Suicide: हरियाणा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है। दरअसल, एक व्यक्ति ने CM सैनी से मिलने के लिए आत्महत्या का प्रयास किया। आपको बता दें, चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय में आज सीएम नायब सिंह सैनी ने शिरकत की थी। बीच एक व्यक्ति अपनी लापता बेटी की तलाश के लिए शिकायत लेकर पहुंचा। इस दौरान व्यक्ति ने पहले तो सीएम से मिलने के लिए प्रशासन सेअपील की। लेकिन जब पुलिस ने उसे इंकार किया तो उसने वहीं जान देने की कोशिश की। गनीमत ये रही कि पुलिस ने उसे किसी तरह रोका। लेकिन बाद में उसे सीएम सैनी ने मिलने बुलाया।
दरअसल हुआ कुछ यूँ कि, पीड़ित सुनील अंदर जाकर सीएम सैनी से मुलाकात करना चाहता था, लेकिन उसे अंदर नहीं जाने दिया गया। जिद में आकर उसने सुसाइड करने का प्रयास किया तो पुलिस ने उसे समय रहते रोक लिया और सीएम से मिलवाया। आपको बता दें, आजाद नगर के पीड़ित परिवार के मुखिया सुनील ने सीएम नायाब सिंह से बातचीत करते हुए बताया कि उसकी बेटी पिछले कई दिनों से लापता है। इस दौरान उसने CM सैनी से कहा कि पुलिस की तरफ से उसकी शिकायत पर सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जांच अधिकारी ने उनके मामले में लापरवाही की है। सुनील ने सीएम को बताया कि वो धरने पर भी बैठे थे, लेकिन अभी तक उनकी लड़की का कोई सुराग नहीं लग पाया है।
ये सब सुनने के बाद सीएम सैनी ने गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधिकारियों को जांच के सख्त आदेश दिए हैं। साथ ही CM सैनी ने लापरवाही बरतने वाली महिला जांच अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। लघु सचिवालय के सामने धरने पर भी बैठा था सुनील : सुनील ने मुलाकात के बाद कहा कि वो सीएम नायाब सिंह सैनी से मिलकर संतुष्ट है। उन्होंने उनकी पूरी बात सुनी है। मालूम हो कि सुनील की बेटी कई दिनों से लापता है। आजाद नगर थाने में मुकदमा दर्ज है।उसकी तलाश के लिए सुनील अपने बच्चों के साथ हिसार के लघु सचिवालय में धरने पर भी बैठा था।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), karnal Canter Accident : करनाल में मेरठ रोड पर एक…
आजकल हर महिला चाहती है कि वह शादी और मां बनने के बाद भी यंग…
झज्जर के लघु सचिवालय स्थित सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की…
11 साल पहले प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखा था जिसमें बेटियों को बचाने की अपील…
कई बार किसी पर अंधा भरोसा भी करना भारी पड़ जाता है। ऐसा ही एक…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Faridabad : फरीदाबाद के खेड़ी इलाके में बाईपास रोड पर…