होम / Suicide News In Jhajjar पति की मौत का सदमा नहीं हुआ बर्दाश्त, पत्नी ने की ख़ुदकुशी

Suicide News In Jhajjar पति की मौत का सदमा नहीं हुआ बर्दाश्त, पत्नी ने की ख़ुदकुशी

BY: • LAST UPDATED : December 21, 2021

Suicide News In Jhajjar

इंडिया न्यूज़, झज्जर

झज्जर जिले में एक घटना सामने आई, जिसमें बहादुरगढ़ में एक बजुर्ग महिला ने फंदा लगाकर आत्मा हत्या कर ली। जिसमे बताया जा की बजुर्ग महिला अपने पति की मौत का सदमा नहीं सहन कर पाई, और जिसकी वहज से महिला ने अपनी जान दे दी। मृतका की पहचान करीब 65 वर्षीय केसर के रूप में हुई है। केसर लाइनपार की वत्स कॉलोनी की निवासी थी। रविवार को उसने संदिग्ध परिस्थितियों में फंदा लगा लिया। परिजनों की नजर पड़ी तो उसकी सांसें थमी हुई थी।

मोके पर पहुंची पुलिस (Suicide News In Jhajjar)

सूचना पाकर लाइनपार थाने से पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू की।  परिजनों के बयान लिए गए। मृतका के परिजनों ने बताया कि केसर के पति की करीब महीने पहले हृदयाघात से मौत हो गई थी। दंपति का एक-दूसरे के प्रति काफी लगाव था। पति के जाने का गम केसर सह नहीं पा रही थी। मानसिक तनाव में रहती थी। आशंका है कि इसी वजह से उसने यह कदम उठा लिया।

पुलिस ने कही ये बात (Suicide News In Jhajjar)

वहीं पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल मामले में 174 के तहत कार्रवाई की गई है।  पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद मौत के असल कारणों का पता चल पाएगा। फिलहाल जांच जारी है।

Read More : Omicron Becoming Dangerous जानलेवा बनता जा रहा कोरोना का नया वैरिएंट, अमेरिका में भी एक शख्स की मौत

Connect With Us : Twitter Facebook