प्रदेश की बड़ी खबरें

Summer Holidays Homework : बच्चों को अनोखा होमवर्क, चार सेक्शन में ये करेंगे काम

India News, इंडिया न्यूज, Summer Holidays Homework, चंडीगढ़ : प्रदेश के सरकारी प्राइमरी स्कूलों में इस बार गर्मी की छुटि्टयों में बच्चों को भारी भरकम होमवर्क से मुक्ति रहेगी, जिसको लेकर शिक्षा विभाग द्वारा एक नई तैयारी की है जिसके तहत होमवर्क में सुलेख, निबंध, पहाड़े, गिनती नहीं बल्कि एक्सपीरियंस लर्निंग पर जोर दिया गया हैै।

छुटि्टयों को 4 सेक्शन में बांटा गया

शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर का कहना का कहना है कि यह लर्निंग घर पर परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर लेनी है। एक माह की छुटि्टयों को 4 सेक्शन में बांटा गया है जिनके अनुसार छुटि्टयों में जब भी बच्चे खाना खाएं तो बच्चों को खाना खाते समय टीवी और मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करना। एक दिन मोबाइल से व्रत रखना (इस्तेमाल नहीं करना) है और परिवार के सदस्यों के 10 मोबाइल नंबर याद करने हैं।

इसके अतिरिक्त बच्चे अपने दादा-दादी, नाना-नानी से पूछेंगे कि उनके विवाह में कौन सी मिठाई बनी थी। अपने शहर का नाम, पिन कोड पता करेंगे। रसोई के मसालों को छूकर व सूंघकर देखेंगे। बच्चों के परिजनों से टीचर्स बीच-बीच में फीडबैक भी लेंगे। मालूम रहे कि प्रदेश में सरकारी स्कूलों में गर्मी की छुटि्टयां 1 जून से होने जा रही हैं।

प्रदेश में सरकारी प्राइमरी स्कूलों में करीब 11 लाख बच्चे पढ़ते हैं। शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर का कहना है कि विद्यार्थी गर्मियों की छुटि्टयों में इस बार घर पर परिजनों के बीच रहकर ऐसी एक्टिविटी करेंगे, जिससे वे बहुत कुछ सीखेंगे।

सेक्शन-ए में ये करेंगे बच्चे

  • मूंग, उड़द, चना दाल को अंकुरित कर रोज फोटो लेंगे।
  • आम, नीम, जामुन, ईमली, लीची की गुठलियों को उगाना है।
  • खेत, क्यारी, गमले में मक्की, भिंडी, घीया, तोरी के बीज लगाएंगे। पौधे की लंबाई नापेंगे। गमलों में पानी डालेंगे। पौधे की देखभाल करेंगे।
  • खरबूजे, तरबूज के बीजों को निकालकर साफ करेंगे। उनकी गिनती करेंगे।
  • तीन पहेलियां याद करेंगे। इन्हें अपनी उम्र के बच्चों से पूछेंगे।
  • फैमिली मेंबर्स के जूतों के नंबर लिखना। परिवार के 10 सदस्यों के मोबाइल नंबर याद करना।

सेक्शन-बी

  • रसोई के मसाले, दाल अन्य खाद्य सामग्रियों के नाम लिखना। उन्हें छूकर और सूंघकर देखना।
  • रसोईघर की हर जानकारी जुटाएंगे। जैसे-बर्तनों के नाम, संख्या, आकार, धातू, उपयोग के बारे में लिखना। आटा,
  • मक, दाल आदि की जानकारी लेना।
  • अखबार, टीवी आदि से नहाने के साबुन के नाम, रिफाइंड तेल, पेय पदार्थ आदि के नाम लिखना।
  • घर में रखी वस्तुओं की सूची बनाएंगे। घर में रोजाना कितने घंटे पंखा चलता है। उसका रिकाॅर्ड रखेंगे।
  • भोजन के टाइम टीवी और मोबाइल का प्रयोग न करना। मोबाइल से एक दिन परहेज करना।

सेक्शन-सी

  • परिवार के साथ समय बिताना होगा। दादा-दादी, नाना-नानी के साथ फैमिली ट्री बनाना।
  • दादा-दादी, नाना-नानी के पांव दबाना, उनके साथ खेलना।
  • 5 चुटकुले याद करना, सुनाना, सांप-सीढ़ी, लूडो, कैरम खेलना।
  • सुबह जल्दी उठना, बिस्तर तह करना, योग करना सीखना।
  • एक प्रार्थना याद करना, भजन, शबद या धार्मिक गीत याद करना।
  • 3 मिनट में एक नल से कितना पानी आता है, यह लिखना।
  • पूरे परिवार के सदस्यों की लंबाई व भार मापना।
  • दादा-दादी, नाना-नानी की शादी में कौन सी मिठाई बनी थी, उनसे चर्चा कर वीडियो बनाना।

सेक्शन-डी

  • समाचार पत्रों से विद्यार्थी खिलाड़ियों की तस्वीरें एकत्रित करेंगे। उनके नाम और खेल के बारे में जानकारी हासिल करेंगे।
  • कितनी देर मोबाइल का प्रयोग किया, टीवी कितनी देर देखा।
  • छुटि्टयों में की गई यात्रा का विवरण, कहां-कहां गए।
  • घर से पार्क, मंदिर, दुकान, स्कूल कितनी दूर है, रोजाना कितने कदम चलते हैं, इसका रिकाॅर्ड रखना होगा।
  • डाकघर, बैंक, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, सब्जी मंडी व अनाज मंडी का भ्रमण करना आदि।

यह भी पढ़ें : 9 Years of Modi Goverment : प्रतिबद्ध विकास और नवाचार के नौ वर्ष : मनोहर लाल

यह भी पढ़ें : India Coronavirus Live Updates : देश में आज 490 केस, सक्रिय मरीज केवल इतने

यह भी पढ़ें : Haryana Weather Todays Update : अंबाला सहित प्रदेश में आज कई जगह रहेगी तेज आंधी और बूंदाबांदी

Amit Sood

Share
Published by
Amit Sood

Recent Posts

Road Accident : सड़क हादसे में युवक की मौत, परिवार का इकलौता बेटा था मृतक 

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Road Accident : देर शाम को डिकाडला रोड पर एक सीड्स…

15 hours ago

CM Nayab Singh Saini ने प्रदेश की स्टार्टअप कम्युनिटी के साथ की बैठक, कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Nayab Singh Saini : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी…

16 hours ago

Sania Panchal : 4 हजार किलोमीटर पैदल मैराथन के तहत पानीपत पहुंची सानिया पांचाल, हुआ भव्य स्वागत 

श्री विश्वकर्मा पांचाल सभा एवं अन्य संगठनों द्वारा किया गया स्वागत India News Haryana (इंडिया…

16 hours ago