इशिका ठाकुर, India News (इंडिया न्यूज़), Sunflower Oil Plant, करनाल : प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल अपने दो दिवसीय करनाल दौरे के दौरान आज बाद दोपहर लगभग 4 बजे वार्ड 6 की रामदेव कॉलोनी स्थित गुरु ब्रह्मानंद धर्मशाला में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित पहले कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे। कार्यक्रम में पहुंचने पर मुख्यमंत्री का भाजपा कार्यकर्ताओं तथा वार्ड के गणमान्य व्यक्तियों ने पुष्प भेंट कर स्वागत किया।
कार्यक्रम के उपरांत मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेशभर में जनसंवाद कार्यक्रम चल रहे हैं। इस नाते से वह प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक बार लोगों के बीच जाकर उनकी बात सुन रहे हैं, लेकिन करनाल उनका विधानसभा क्षेत्र भी है। यहां वह प्रत्येक वार्ड में एक बार जाकर लोगों की बात सुन रहे हैं। इसी कड़ी में उनका यह 12वां कार्यक्रम है। अभी लगभग 15 कार्यक्रम शेष हैं उनमें भी जाकर लोगों की बात सुनेंगे। उन्होंने कहा कि क्योंकि यह चुनाव के समय में है ऐसे में सभी पार्टियां अपने-अपने कार्यक्रम करती हैं।
वहीं किसानों के मुद्दे पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सूरजमुखी की खरीद को लेकर किसानों के साथ एक दौर की वार्ता सरकार की हो चुकी है, जिसमें सरकार ने किसानों को आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि फिलहाल हैफेड 48 सौ के हिसाब से सूरजमुखी की फसल खरीद रही है और सरकार की ओर से भी भावांतर भरपाई योजना के तहत किसानों को ₹1000 प्रति क्विंटल दिया जा रहा है और इसके बाद भी जैसे-जैसे मार्केट के रेट के बारे में पता चलेगा, वैसे-वैसे सरकार किसानों की भरपाई करेगी।
इसके साथ-साथ कुरुक्षेत्र में लगभग 4 एकड़ में एक प्लांट भी लगाया जाएगा, जिसमें लगभग 20,000 क्विंटल सूरजमुखी का तेल निकालकर उसका भी घ्नी बनाने की योजना है। इससे स्वाभाविक है कि वहां के किसानों को इसका लाभ मिलेगा।
भाजपा-जजपा गठबंधन पर मुख्यमंत्री ने कहा कि गठबंधन चल रहा है और आगे भी चलता रहेगा। पत्रकारों द्वारा रामकरण काला द्वारा दिए गए इस्तीफे के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस विषय में उनके पास कोई जानकारी नहीं है। पहलवानों के मुद्दे पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह मामला केंद्र का है।
इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री ने कहा कि हर लोकसभा में रैली होगी। वहीं आप पर भी तंज कसते हुए सीएम ने कहा कि आम आदमी पार्टी के फ्री बिजली-पानी देना सब खोखली बातें हैं और ये फ्री बीज अच्छे नहीं हैं, जनता हित में नहीं है।
इस मौके पर भाजपा के घरौंडा विधायक हरविंदर कल्याण, जिलाध्यक्ष योगेन्द्र राणा, मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि संजय बठला, भाजपा के जिला महामंत्री सुनील गोयल, कोषाध्यक्ष बृज गुप्ता, मण्डल अध्यक्ष जसपाल वर्मा, नगर निगम मेयर रेणु बाला गुप्ता, वार्ड नम्बर 6 की पार्षद नीलम देवी, मंजू खैंची, मुकेश अरोड़ा, रमन अग्रवाल, निर्मल बहल, प्रशासन की ओर से नगर निगम आयुक्त अभिषेक मीणा, पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन, अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. वैशाली शर्मा, एसडीएम अनुभव मेहता, जिला परिषद के सीईओ गौरव कुमार, सीटीएम अमन कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Brij Bhushan Sharan Singh Wrestlers Case Update : मैं प्रधानमंत्री की चुप्पी से आहत हूं : विनेश फोगाट
यह भी पढ़ें : Big Accident in Nuh : सड़क हादसे में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Karnal News : करनाल के नीलोखेड़ी की महात्मा गांधी कॉलोनी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Nayab Saini : सीएम नायब सिंह सैनी ने मंडलायुक्तों…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Weather Update : ठण्ड का प्रकोप बदस्तूर जारी है, जिसको…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Yamunanagar News : यमुनानगर के गांव गोलनपुर के पास पुलिस…
सैलजा का आरोप केंद्र सरकार ने प्राइवेट बैंकों को ग्राहकों को लूटने की दे रखी…
नूंह में किशोर का अपहरण कर लाठियों से पीटे जाने का एक वीडियो वायरल, पैर…