होम / Drug Supplier Arrested : 5 किलो 300 ग्राम गांजा तस्करी मामले में सप्लायर को काबू किया

Drug Supplier Arrested : 5 किलो 300 ग्राम गांजा तस्करी मामले में सप्लायर को काबू किया

BY: • LAST UPDATED : January 4, 2025

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Drug Supplier Arrested : पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए सीआईए टू पुलिस टीम ने 5 किलो 300 गांजा पत्ती तस्करी मामले में सप्लायर को काबू किया। आरोपी की पहचान राजकुमार उर्फ राजू निवासी चुलकाना के रूप में हुई। सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर फुल कुमार ने बताया कि उनकी टीम ने 23 अप्रैल 2024 को चुलकाना निवासी आरोपी नशा तस्कर सुरेंद्र को ट्रक युनियन के नजदीक 5 किलो 300 ग्राम गांजा सहित गिरफ्तार किया था।

Drug Supplier Arrested : गांजा कम कीमत पर खरीदकर लाने बारे स्वीकारा था

पूछताछ में आरोपी ने उक्त गांजा अपने गांव निवासी राजकुमार उर्फ राजू से कम कीमत पर खरीदकर लाने बारे स्वीकारा था। आरोपी के खिलाफ थाना चांदनी बाग में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपी सुरेंद्र को माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत जेल भेजने के बाद आरोपी नशा सप्लायर राजकुमार की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।

न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया

प्रभारी इंस्पेक्टर फुल कुमार ने बताया कि सीआईए टू पुलिस टीम ने शुक्रवार को आरोपी नशा सप्लायर राजकुमार उर्फ राजू को विकास नगर से काबू किया। पूछताछ में आरोपी ने साथी आरोपी सुरेंद्र को गांजा बेचने बारे स्वीकारा। आरोपी ने गांजा बेचकर हासिल की नगदी खर्च कर दी। पुलिस ने शनिवार को पूछताछ के बाद आरोपी राजकुमार उर्फ राजू को माननीय न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।

Hisar Accident News : घने कोहरे के कारण एक दर्दनाक हादसा… तालाब में गिरी कार, व्यक्ति की मौत

Krishan Lal Panwar : ग्रामीण विकास से जुड़ी स्कीमों को और बेहतर बनाने के लिए किया जा रहा कार्य, गुणवत्ता का विशेष ख्याल 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT