India News Haryana (इंडिया न्यूज), Randeep Singh Surjewala : नरवाना की कपास मंडी में कांग्रेस की परिवर्तन रैली का आयोजन किया गया। पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी वीरेंद्र सिंह राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला ने शिरकत कीनेताओं का फूल माला पहनकर जोरदार स्वागत किया। राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने अपने संबोधन में कहा कि बांगर की लड़ाई स्वर्गीय शमशेर सिंह सुरजेवाला और चौधरी बीरेंद्र सिंह ने शुरू की थी यह लड़ाई अभी तक खत्म नहीं हुई है हम अगली पीढ़ी के साथी आपको वचन देते हैं कि इस बार सत्ता आपकी डयौली पर लाकर दिखाएंगे।
सुरजेवाला ने कहा कि पिछली 10 साल में बीजेपी ने पेपर बेचे , 20 लख रुपए में एचसीएस का पेपर बिका, एएनएम का पेपर 10 लाख में बिका, वीएलडीए 10 लाख में बिका, एक्साइज इंस्पेक्टर का पेपर बिका, क्लर्क का पेपर बिका, बीजेपी की सरकार में जज का पेपर भी बिका, चपरासी से लेकर जज तक का पेपर इस सरकार में बिका, सारे पेपर बीजेपी ने बोली लगाकर बेच दिए।
इन पेपर बेचने से लाखों गरीब युवा बेरोजगारों का नुकसान हुआ, दो हज़ार रुपए प्रति पेपर फार्म की फीस मनोहर लाल और नायब सैनी की सरकार ने बेरोजगारों से वसूली गई, जिनकी कुल लगभग एक हजार करोड़ रुपए यू आल्सो फॉर्म फीस के नाम पर वसूले गए।
हमारे हरियाणा के बेरोजगार युवा डोंकी के रास्ते विदेश जा रहे हैं, वहां पर उनसे रोटी के बदले लाखों रुपए वसूले जा रहे हैं, जिस कारण से युवा भूख के मारे मौत भी हुई हमारे मटोर गांव के एक युवा की। यह सरकार पंडित जवाहरलाल नेहरू और बाबा भीमराव अंबेडकर के संविधान को बदलना चाहते हैं. लेकिन जो भी उंगली इस संविधान को बदलने के लिए उठेगी, उसकी उंगली का इलाज भी हम करना जानते हैं।
उस उंगली को मोड़ना भी आता है और उस उंगली को बंद करना भी आता है हमें, सुरजेवाला ने कहा कि जिस भी साथी को कांग्रेस आलाकमान टिकट दे उसके साथ मिलकर हाथ के चुनाव निशान के साथ काम बेसिक कंधा मिलाकर साथ दे, तभी बांगर की ड्यौढ़ी पर सत्ता आएगी। पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि मैंने बहुत संघर्ष किया है, लेकिन मैं कभी मुख्यमंत्री बना नहीं मगर मैंने बहुत से मुख्यमंत्री बनाए है और इस बार भी मेरा सलाह मशवरा लिया जाएगा।
क्रिसमस आने में बस कुछ ही दिन बाकी है। ऐसे में लोग खुशियां मनाने के…
अकसर ऐसा होता है कि छोटी सी लापरवाही से ही बड़ा हादसा हो जाता है।…
किसान लगातार अपनी मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे है। वहीँ किसान नेता डल्लेवाल भी…
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के निधन की खबर से पूरे हरियाणा में…
जैसे जैसे नया साल आ रहा है वैसे वैसे हरियाणा में ठंड बढ़ती जा रही…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Faridabad News : कोर्ट में पेशी के लिए ले गए एक…