इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Supreme Court Canceled Ashish Mishras Bail सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने सोमवार यानि आज उत्तर प्रदेश के बहुचर्चित लखीमपुर खीरी कांड (Lakhimpur Kheri Case) मामले में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष की जमानत रद कर दी। ज्ञात रहे कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 10 फरवरी को आशीष मिश्रा (Ashish Mishra) को जमानत दी थी। सुनवाई के दौरान सुप्रीमकोर्ट ने हाईकोर्ट के आदेश पर आपत्ति जताई थी जिसमें लखीमपुर खीरी हिंसा मामले के आरोपी आशीष मिश्रा को जमानत देने के लिए प्राथमिकी और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ‘अप्रासंगिक’ विवरण पर भरोसा किया गया था।
जानकारी के अनुसार 3 अक्तूबर, 2021 को यूपी में चार किसानों को कार से कुचल दिया गया था। इस पूरे मामले में केंद्रीय मंत्री मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा का नाम आया था। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। पूरे केस में आशीष मिश्र को मुख्य आरोपी बनाते हुए 13 लोगों को आरोपी बताया गया था।