होम / Crop Residues Management : फसल अवशेषों के प्रबंधन कार्यों का किया औचक निरीक्षण

Crop Residues Management : फसल अवशेषों के प्रबंधन कार्यों का किया औचक निरीक्षण

BY: • LAST UPDATED : October 29, 2024
  • किसान फसल अवशेष (पराली) में आग न लगाए : एसडीएम असंध राहुल

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Crop Residues Management : एसडीएम असंध राहुल ने मंगलवार को फसल अवशेषों के प्रबंधन कार्यों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने फसल अवशेष प्रबंधन में चल रहे कृषि यंत्रों की कार्यविधि को देखा।

इस दौरान उन्होंने सभी सम्बंधित टीमों को निर्देश दिए कि फसल अवशेष प्रबंधन में किसी किसान को कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। उन्होंने गांव सालवन, कुर्लन, बल्ला, पाढा, बाल राजपुताना, अलावला, जलमाना, उपलाना, आदि गांवों का दौरा किया। उन्होंने बताया कि असंध क्षेत्र में धान की कटाई के पश्चात कोई भी किसान फसल अवशेष, पराली में आग न लगाए।

 Crop Residues Management : आगजनी की घटनाओं पर नियंत्रण रखेंगे

उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए की वो अपने क्षेत्र में रहकर आगजनी की घटनाओं पर नियंत्रण रखेंगे तथा इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया की पराली जलाने से पर्यावरण तथा भूमि उर्वरक शक्ति दोनों पर दुष्प्रभाव पड़ता है, फसल अवशेषों के जलाने से पोषक तत्वों की भी कमी होती है, उन्होंने बताया कि इससे खेत में मित्र कीट जल जाते हैं, इससे भूमि की उर्वरक शक्ति नष्ट हो जाती है जिससे रसायनों का खर्च बढ़ता है और किसान की लागत लगभग 3500 से 4000 रुपए प्रति एकड़  बढ़ती है।

….अन्यथा उसके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी

इसके अलावा सभी किसान उचित पराली प्रबंधन से सरकार की तरफ से प्रदान की जाने वाली 1000 रुपए की प्रोत्साहन राशि प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने सभी किसानों से आह्वान किया कि कोई भी किसान फसल अवशेष (पराली) को न जलाएं अन्यथा उसके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान उनके साथ  उपमंडल कृषि अधिकारी डॉक्टर दिनेश शर्मा, और सभी सम्बंधित गांवों की टीम मौजूद रही।

Food Supplies Department ने झज्जर में इतनी दुकानों पर की छापेमारी, अब तक इतने…लाख रुपए का जुर्माना वसूला 

Illegal Sale of Firecrackers : प्रतिबंध के बावजूद प्रदेश के कस्बों और गांवों में पटाखों की अवैध बिक्री

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT