इंडिया न्यूज, Haryana News (Monkeypox in Haryana): केरल और दिल्ली के बाद अब मंकीपॉक्स हरियाणा में भी दस्तक देता नजर आया है। जी हां यहा के जिला सोनीपत में मंकीपॉक्स का एक संदिग्ध मरीज सामने आया है जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।
मालूम हुआ है कि आज जो संदिग्ध मरीज मिला है वह मूल रूप से केरल का रहने वाला है और यहां जिंदल ग्लोबर सिटी में रहता है और यहा यूनिवर्सिटी में पढ़ाता है। कल देर शाम ही केरल से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा था और तदोपरांत हरियाणा के जिला सोनीपत में आया।
सोनीपत पहुंचते ही उक्त व्यक्ति की हालत खराब होने लगी, जिस कारण उसे तुरंत सिविल अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने मंकीपॉक्स के लक्षण मिलने पर तुरंत सैंपल को जांच के लिए भेज दिया है। फिलहाल अस्पताल में चिकित्सकों ने आईसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया है।
यह भी पढ़ें : Suspected Monkeypox Case in Delhi : सैंपल नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी पुणे भेजे