प्रदेश की बड़ी खबरें

CM Nayab Saini से एसवीएसयू कुलपति ने की मुलाकात, सीएम ने स्किल इको सिस्टम को व्यापक तथा प्रभावी बनाने पर दिया ज़ोर  

India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Nayab Saini : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय पलवल के कुलपति डॉ. राज नेहरू ने चंडीगढ़ में मुलाकात की और कौशल विकास के विविध आयामों पर विचार मंथन किया। मुख्यमंत्री ने इस दौरान प्रदेश में स्किल इको सिस्टम को और अधिक व्यापक तथा प्रभावी बनाने पर जोर दिया।

इस दौरान आने वाले दिनों में प्रदेश में कौशल विकास परियोजनाओं को और गति देने पर भी विचार-विमर्श किया गया। विशेष तौर पर कौशल शिक्षा के मॉडल को उच्च शिक्षण संस्थानों में लागू करने और राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप निचले स्तर तक कौशल विकास क्रम को आगे बढ़ाने पर चर्चा हुई है।

CM Nayab Saini : विश्वविद्यालय इस मिशन में अग्रदूत के रूप में कार्य करेगा

कुलपति डॉ. राज नेहरू ने बताया कि मुख्यमंत्री सैनी से इस मुलाकात के दौरान प्रदेश में कौशल आधारित परियोजनाओं और कौशल शिक्षण अभियान को गतिमान बनाने संबंधी विभिन्न आयामों पर चर्चा हुई है। श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय इस मिशन में अग्रदूत के रूप में कार्य करेगा। कुलपति डॉ. राज नेहरू ने देश के पहले राजकीय कौशल विश्वविद्यालय की उपलब्धियों का प्रतिवेदन भी मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत किया और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की।

पुस्तक ‘अहं शिवम्’ भी मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को भेंट की

उल्लेखनीय है कि इस दौरान कुलपति डॉ. राज नेहरू ने अपनी हाल ही में प्रकाशित पुस्तक ‘अहं शिवम्’ भी मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को भेंट की। गौरतलब है कि यह पुस्तक इन दिनों धर्म-दर्शन के विद्वानों में काफी चर्चित बनी हुई है। कश्मीर शैव दर्शन पर आधारित इस पुस्तक के लेखन के लिए मुख्यमंत्री ने कुलपति डॉ. राज नेहरू को बधाई दी।

उन्होंने कहा कि भारतीय ज्ञान प्रणाली को आधुनिक शिक्षा और कौशल निर्माण के साथ एकीकृत करने की आवश्यकता है। मुख्यमंत्री ने बौद्धिक और सांस्कृतिक विकास के पोषण पर भी बल दिया। कुलपति डॉ. राज नेहरू ने उनकी इस उदारता के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की है।

Jitendra Baghel : “मेरा पहला लक्ष्य रहेगा कि मैं हरियाणा”.., सहप्रभारी पद की नियुक्ति पर जानें क्या बोले जितेंद्र बघेल ?

OP Chautala Pension HC Challenge : पूर्व सीएम चौटाला सहित इनकी पेंशन पर संकट के बादल!, सजा के बाद भी…, हाईकोर्ट में याचिका दायर

Anurekha Lambra

Share
Published by
Anurekha Lambra

Recent Posts

38th National Games में फिर छाई एमएसजी भारतीय खेल गांव की तैराक, खुली जीप में बैठाकर निकाला विजयी जुलूस

मॉडर्न पेंटाथलॉन खेल के इवेंट ट्रायथल में निभा कुमारी इन्सां ने स्वर्ण व टेट्रैथलॉन इवेंट…

15 mins ago