प्रदेश की बड़ी खबरें

Jind Swadeshi Mela : सूरजकुंड की तर्ज पर जींद में भी लगेगा स्वदेशी मेला, जानिए किस तारीख को होगा शुरू

  • लाला लाजपत राय, महर्षियों की पद्धति को आगे बढ़ाना स्वदेशी जागरण मंच की कार्य योजना

 India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jind Swadeshi Mela : जींद स्वदेशी जागरण मंच के जिला संयोजक राजेंद्र गुप्ता ने कहा कि मंच व स्वावलंबी भारत अभियान द्वारा गोपाल विद्या मंदिर में 15 दिसंबर रविवार को प्रांत सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इसी दिन हर वर्ष की भांति स्वदेशी मेला व सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। इस प्रांत सम्मेलन में प्रदेशभर से स्वदेशी जागरण मंच के कार्यकर्ता पहुंचेंगे। स्वदेशी जागरण मंच एवं स्वावलंबी भारत अभियान के अखिल भारतीय संगठक कश्मीरी लाल व सह संगठक सतीश, प्रांत संगठक कुलदीप, प्रांत संयोजक अंकेश्वर व अन्य नेता इस सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

मंच के जिला संयोजक राजेंद्र गुप्ता पत्रकारों से हुए रू-ब-रू

मंच के जिला संयोजक राजेंद्र गुप्ता सोमवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस प्रांत सम्मेलन व मेले में हरियाणा में डिप्टी स्पीकर डाॅ. कृष्ण मिड्ढा, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी, सफीदों से विधायक रामकुमार गौतम, उचाना से विधायक देवेंद्र अत्री, जुलाना से कैप्टन योगेश बैरागी, भाजपा के वरिष्ठ नेता डाॅ. राज सैनी सहित अनेक गणमान्य लोग भाग लेंगे। इस प्रांत सम्मेलन और स्वदेशी मेला आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य युवाओं को स्वरोजगार की ओर ले जाना है। युवा नौकरियों के पीछे न भागें। स्वरोजगार अपनाकर नौकरी करने वाला नहीं बल्कि नौकरी देने वाला बनें।

Gita Mahotsav Kurukshetra : विधानसभा चुनावों में सुर्खियां बटोर चुकी गोहाना की जलेबी पहुंची अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव, स्वाद ऐसा कि मन नहीं भरता

स्वदेशी मेला में कुटीर एवं लघु उद्यमियों के स्टॉल आएंगे नजर

उन्होंने बताया कि स्वदेशी मेला में जिला जींद के स्थानीय कुटीर एवं लघु उद्यमियों द्वारा निर्मित उत्पादनों के स्टॉल लगेंगे तथा स्कूल व कॉलेजों के छात्रों द्वारा तैयार किए गए उत्पादनों की भी स्टॉल लगेंगी। इस मेले में स्थानीय व दिल्ली से कुछ निवेशक भी आएंगे जो मेले में प्रदर्शित स्टालों के व्यापार को बढ़ावा देने के लिए निवेश करने की ऑफर भी देंगे। निवेशकों के साथ मिटिंंग स्थल भी बनाया जाएगा।

इस मेले में स्कूल व कॉलेज के छात्रों द्वारा संस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। पांच वर्ष से 12 वर्ष तक के बच्चों का हरियाणवी ड्रेस में कंपटीशन भी होगा तथा हरियाणवी ड्रेस में दंपत्ति ड्रेस कंपटीशन व नृत्य प्रतियोगिता भी आयोजित की जा रही है। गुप्ता ने बताया कि मेले में गांव की पूरी छवि देखने को मिलेगी। जिसमें ग्रामीण चौपाल, पनघट, खेती उपकरण, ग्रामीण रसोई आदि कई चीजें होंगी।

International Gita Mahotsav : कश्मीर की 2 लाख 30 हजार रुपए कीमत की पश्मीना शॉल बनी पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र, बनाने के लगता है एक साल का समय

सेल्फी प्वाइंट लोगों को करेगा आकर्षित

इस स्थान पर लोग हरियाणावी ड्रेस के साथ सेल्फी भी ले सकते हैं। यह एक सेल्फी प्वायंट का एक हिस्सा रहेंगे। मेले में शहनाई वादन भी चलता रहेगा। मनोरंजन के कहीं साधन रहेंगे बच्चे घुड़सवारी का आनंद भी ले सकते हैं। गुप्ता ने बताया कि इस मेले में आने वाले सभी इच्छुक लोगों की मुफ्त में प्रकृति की जांच आयुर्वेद चिकित्सकों द्वारा की जाएगी। जिसका मौके पर ही आयुष मंत्रालय की एप द्वारा प्रकृति की जांच का सर्टिफिकेट व्यक्ति के मोबाइल पर आ जाएगा। आयुष मंत्रालय एक सॉफ्टवेयर के द्वारा लोगों की प्रकृति की जांच आयुर्वेद चिकित्सकों द्वारा करवाने जा रहा है। इस मौके पर कुलदीप पूनिया, संदीप गर्ग, वीरेंद्र पिंडारा, डाॅ. नवीन और अनिल कुमार आदि मौजूद रहे।

International Gita Jayanti Mahotsav : कुरुक्षेत्र महोत्सव में पंजाब से पहुंचे कलाकारों ने झूमर की दी प्रस्तुति, बोले- झूमर से निकला भांगड़ा…

 

Amit Sood

Share
Published by
Amit Sood

Recent Posts

Yamunanagar News : यमुनानगर में पुलिस और गैंगस्टर की मुठभेड़, गैंगस्टर को लगी गोली

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Yamunanagar News : यमुनानगर के गांव गोलनपुर के पास पुलिस…

7 hours ago