होम / Swing Broken in Rewari Mela : मेले में झूला टूटा, ट्रॉली में बैठी मां-बेटी और भतीजी गंभीर

Swing Broken in Rewari Mela : मेले में झूला टूटा, ट्रॉली में बैठी मां-बेटी और भतीजी गंभीर

BY: • LAST UPDATED : February 13, 2023

इंडिया न्यूज, Haryana (Swing Broken in Rewari Mela) : हरियाणा के जिला रेवाड़ी में रविवार को एक मेले में बड़ा हादसा हो गया। जी हां, यहां शहर स्थित हुडा ग्राउंड में लगे मेले में एक 50 फीट ऊपर से चलते झुले की एक ट्रॉली नीचे आ गई। जिस कारण झूले में बैठी मां-बेटी व भतीजी गंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं जैसे ही झूला टूटा तो मेले में भगदड़ मच गया। मेला संचालक के खिलाफ मॉडल टाउन थाना में शिकायत दी गई है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

मेले में रविवार के दिन काफी भीड़ थी

जानकारी के मुताबिक जिला सचिवालय के पीछे स्थित हुडा ग्राउंड है, जहां पर मेला लगाया हुआ है। वीकेंड के कारण मेले में भारी भीड़ थी। मेले में एक बड़ा झूला भी था, जिसमें कई लोग झूले ले रहे थे, लेकिन अचानक एक ट्रॉली टूटकर नीचे जा गिरी, जिस कारण झूले में बैठी मां सीमा, बेटी मुस्कान व भतीजी परी घायल हो गए।

यह भी पढ़ें : Turkey-Syria Earthquake Deaths Update : तुर्की-सीरिया में 34000 से ज्यादा मौतें

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT