India News (इंडिया न्यूज), Symptoms Of Influenza And Corona Found, चंडीगढ़ : सर्दी का मौसम शुरू हो चुका है और साथ ही लोगों में इन्फ्लूएंजा और कोरोना वायरस के लक्षण भी देखने को मिल रहे हैं। इसके चलते स्वास्थ्य विभाग की चिंता भी बढ़ गई है और संदिग्धों के सैंपल लेकर जांच के लिए अग्रोहा भेजे जा रहे हैं। गुरुवार को सिरसा में एक बच्चे और एक युवक में कोरोना के लक्षण मिले हैं। वहीं दो बच्चों व एक व्यक्ति में इन्फ्लूएंजा के लक्षण भी पाए गए हैं। चिकित्सकों ने इनके सैंपल लेकर जांच के लिए अग्रोहा मेडिकल कॉलेज भेज दिए हैं।
चिकित्सकों की मानें तो तापमान में गिरावट के कारण सर्दी बढ़ रही है। जैसे-जैसे ठंड बढ़ेगी सर्दी, खांसी, जुकाम व गला खराब से ग्रस्त मरीजों में इजाफा होगा। नागरिक अस्पताल के बाल रोग विभाग में खांसी, जुकाम के बढ़ते केसों को लेकर गंभीर पाए जाने वाले मरीजों के संख्या अभी कम है।
बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने निजी अस्पतालों के लिए गाइडलाइन जारी कर दी है। इसके अनुसार वह किसी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं बरतेंगे। यदि कोई केस मिलता है तो उसकी तुरंत प्रभाव से जानकारी सीएमओ कार्यालय में देंगे। इसके अतिरिक्त सभी अस्पताल प्रशासन इमरजेंसी सुविधाओं को अपग्रेड रखेंगेे, ताकि कोई दिक्कत न आए।
इन्फ्लूएंजा को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी सतर्कता बरत रहा है। पिछले एक सप्ताह से संदिग्धों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। गंभीर पाए जाने वाले मरीजों को दाखिल किया जा रहा है। हालांकि राहत की बात यह है कि अभी तक जांच के लिए भेजे गए सभी 11 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। कुछ सैंपलों की रिपोर्ट का अभी इंतजार है।
यह भी पढ़ें : Hooda Taunt on Haryana Skill Employment Corporation : युवाओं के भविष्य के साथ हो रहा खिलवाड़ : हुड्डा
यह भी पढ़ें : International Gita Mahotsav में राज्यपाल ने किया सरस और शिल्प मेले का शुभारंभ
यह भी पढ़ें : International Gita Mahotsav 2023 : कुरुक्षेत्र के लिए अंबाला रोडवेज चलाएगा विशेष बसें
हरियाणा में ठंड ने दस्तक दे दी है। जहाँ कुछ दिनों पहले ही हरियाणा में…
हरियाणा के बहादुरगढ़ में एक ऐसा हादसा हुआ जिसे जानकार आपका दिल दहल जाएगा। दरअसल,…
RSS प्रमुख मोहन भागवत का बड़ा बयान सामने आया है। दरअसल उन्होंने हाल ही में…
इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच जंग रुकने का नाम नहीं ले रही है। लगातार एक…
ये कहावत आपने काफी बार सुनी होगी कि पाकिस्तान की गोद में आतंकवाद पला-बड़ा है…
हरियाणा में बीजेपी की जीत के एक महीने बाद भी कांग्रेस की बौखलाहट बरकरार है।…