Faridabad Road Accident : टैंकर चालक ने डेढ़ साल के बच्चे को कुचला 

82
Faridabad Road Accident
Faridabad Road Accident : टैंकर चालक ने डेढ़ साल के बच्चे को कुचला 
India News (इंडिया न्यूज), Faridabad Road Accident :फरीदाबाद के नंगला एनक्लेव में बुधवार सुबह पानी के टैंकर चालक ने डेढ़ साल के मासूम को कुचल दिया, जिससे बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बच्चे की दादी बेबी देवी ने जानकारी देते हुए बताया कि उनका बेटा मिथुन पोद्दार पैर से दिव्यांग है। उसकी पत्नी काजल घर में खाना बना रही थी। उनके दो बेटे हैं। जिनमें छोटा बेटा डेढ़ साल का आदित्य घर में खेल रहा था, कि तभी पानी की सप्लाई करने वाला टैंकर चालक पानी का टैंकर लेकर गली में आ गया। मां काजल खाना बना रही थी, उसे पता ही नहीं चला कि आदित्य कब घर से बाहर निकल गया।

Faridabad Road Accident : लापरवाही से टैंकर चलाते हुए बच्चे को कुचल दिया

दादी ने बताया कि वह मूल रूप से बिहार के सहरसा जिले की रहने वाली है। वह किराये के मकान में रहती हैं। उनके साथ अन्य रह रहे किराएदार गेट खोलकर टैंकर से पानी देने के लिए बाहर निकले थे। बच्चा उनके पीछे-पीछे निकल गया और टैंकर चालक ने बच्चे की ओर ध्यान नहीं दिया तथा लापरवाही से टैंकर चलाते हुए बच्चे को कुचल दिया। बच्चे को टैंकर से कुचलने के बाद टैंकर चालक आशीष बच्चे को उठाकर के मां काजल के हाथों में दिया और फरार हो गया। जिसके बाद परिजन बच्चे को लेकर फरीदाबाद के एक निजी अस्पताल में पहुंचे, जहां पर डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।