देश

Tattoo Vogue : शरीर पर टैटू बनवाने का बढ़ रहा प्रचलन, युवाओं के लिए हो सकता है घातक

हर तीसरा युवा अपने शरीर पर टैटू बनवाना चाह रहा

आजकल के मॉडर्न और स्टाइलिश युग में शरीर पर टैटू बनवाने का क्रेज युवाओं में इस कदर बढ़ता जा रहा है कि हर तीसरा युवा अपने शरीर पर टैटू बनवाना चाहता है, यही कारण है कि टैटू बनाने वाले आर्टिस्टों की संख्या भी बाजार, गली नुक्कड़, चौक चौराहों और मेलों में बढ़ती जा रही है, लेकिन बहुत कम युवाओं को इसके बारे में जानकारी है कि शरीर पर टैटू बनवाने से उन्हें बड़ी गंभीर बीमारियों से भी ग्रसित होना पड़ सकता है।
इससे संबंधित एक ऐसा ही मामला 14 अगस्त 2022 को उत्तर प्रदेश के वाराणसी में सामने आया था, जहां एक मेले में टैटू बनाने वाले आर्टिस्ट ने 12 लोगों को एचआईवी जैसे वायरस से ग्रसित कर दिया था।
अक्सर देखा गया है कि टैटू आर्टिस्ट टैटू बनाते समय एक ही नीडल का प्रयोग करते हैं जो कि कभी-कभी जानलेवा साबित हो सकता है।

सरकार द्वारा अभी तक नहीं हैं टैटू आर्टिस्टों के लिए निर्देश

सरकार द्वारा डॉक्टर्स के लिए डिस्पोजेबल सुई का प्रयोग करने के निर्देश हैं, लेकिन टैटू आर्टिस्टों के लिए सरकार द्वारा इस प्रकार की कोई भी निर्देश जारी नहीं किए गए हैं, जिसके कारण शरीर पर टैटू बनवाने का खतरा और अधिक बढ़ जाता है।
सरल भाषा में अगर कहा जाए तो जब टैटू आर्टिस्ट किसी लाइलाज बीमारी से ग्रसित व्यक्ति का टैटू बनाता है तो मशीन की सुई टैटू बनवाने वाले व्यक्ति की चमड़ी में प्रवेश करती है और उस सुई पर व्यक्ति का खून भी लग जाता है और उसी सुई से अगर किसी दूसरे व्यक्ति को टैटू बनवाया जाए तो सुई पर लगा वायरस दूसरे व्यक्ति के शरीर में प्रवेश कर जाता है, जिससे एचआईवी, हैपेटाइटिस सी, हैपेटाइटिस बी तथा सिफीलिस जैसी बीमारियां हो सकती है।
टैटू बनवाने वाली युवती दिशा ये बोली
वहीं टैटू बनवाने वाली युवती दिशा ने बताया कि उसे बचपन से ही टैटू बनवाने का शौक था, लेकिन उम्र कम होने के कारण उसने अपना टैटू नहीं बनवाया था लेकिन अब जब वह बड़ी हुई तो उसने अपनी बाजू पर अपने पिताजी के नाम का टैटू बनवाया, क्योंकि उसके पिता अब दुनिया में नहीं हैं। अब इस टैटू को बनवाने के बाद उसके पापा की यादें भी हमेशा ताजा रहती हैं।
फैमिली चेन के रूप में अपनी बाजू पर टैटू बनवाया
टैटू आर्टिस्ट के पास टैटू बनवाने पहुंचे रविंद्र ने बताया कि टैटू बनवाने में थोड़ा दर्द जरूर होता है लेकिन शौक के आगे यह दर्द महसूस नहीं होता। दूसरे देशों में लोग शरीर पर टैटू बनवाते हैं तो ऐसे में हिंदुस्तान के लोग क्यों पीछे रहें। रविंद्र ने बताया कि उसने अपनी फैमिली चेन के रूप में अपनी बाजू पर टैटू बनवाया है, जिसमें मम्मी-पापा, बीवी-बच्चे सबको दिखाया गया है। रविन्द्र ने बताया कि टैटू बनवाकर काफी अच्छा लग रहा है।

आजकल युवाओं में टैटू बनवाने का शौक बढ़ता जा रहा

टैटू आर्टिस्ट विनोद ने बताया कि आजकल युवाओं में टैटू बनवाने का शौक बढ़ता जा रहा है। पहले अधिकतर विदेशी लोग शरीर पर टैटू बनवाते थे, लेकिन अब हिंदुस्तान में भी युवा बड़ी संख्या में शरीर पर टैटू करवाने लगे हैं। उन्होंने कहा कि टैटू बनवाने की सही उम्र 25 वर्ष के बाद है। देश में बड़े शहरों के साथ-साथ अब छोटे शहरों में भी टैटू आर्टिस्ट ओं की संख्या बढ़ती जा रही है। यही कारण है कि टैटू बनवाने के लिए कीमतों में भी काफी गिरावट आई है।
   आजकल एक अच्छा आर्टिस्ट्स टैटू बनाने की कम से कम 2500 रुपए कीमत वसूल करता है तथा इसके बाद जैसे-जैसे टैटू का आकार बढ़ता जाता है। वैसे-वैसे उसकी कीमत भी अधिक होने लगती है। टैटू आर्टिस्ट विनोद ने युवाओं को सलाह देते हुए कहा कि युवाओं को चाहिए कि वह विदेशी तर्ज पर आंख के आस-पास टैटू न बनवाएं, इससे आंख को बड़ा खतरा पैदा हो सकता है।

त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. सुशील बठला ये बोले

इस संबंध में जब निजी अस्पताल के संचालक त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. सुशील बठला से बात की तो उन्होंने माना कि टैटू बनवाने से एचआईवी होने की संभावना बढ़ जाती है अगर टैटू आर्टिस्ट पुरानी नीडल यूज करता है तो उससे वायरस का आदान प्रदान हो सकता है। अक्सर देखा गया है कि टैटू बनवाने के लिए कई बार टैटू आर्टिस्ट द्वारा हल्की क्वालिटी की डाई का इस्तेमाल किया जाता है जिससे कई लोगों को खारिश अथवा एलर्जी हो जाती है जिसके लिए बेहद जरूरी है कि टैटू बनवाने से पहले एलर्जी टेस्ट करवाया जाए। त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉक्टर बठला ने बताया कि जिन युवाओं को पुलिस अथवा सीमा सुरक्षा जैसी सेवाओं में जाना होता है वह युवा टैटू न बनवाएं क्योंकि इन सेवाओं में शरीर पर टैटू बनवाना वर्जित माना गया है।

प्रदेश में हरियाणा HIV वायरस से ग्रसित लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही

अगर आंकड़ों की बात करें तो हरियाणा HIV वायरस से ग्रसित लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है। प्रदेश के जिलों की बात करें तो 2022 में पहले स्थान पर जींद जिले में सबसे ज्यादा एचआईवी ग्रसित मरीजों की संख्या थी वही पानीपत में मरीजों की संख्या दूसरे नंबर पर है। जो कि एक चिंता का विषय है। इसलिए यह बेहद जरूरी हो जाता है कि एचआईवी वायरस से बचाव के लिए अन्य सावधानियों के साथ-सथ टैटू बनवाने के लिए भी विशेष सावधानियां बरती जाएं।

टैटू बनवाते समय युवा रखें इन बातों का विशेष ध्यान

1:- टैटू किसी ऐसे व्यक्ति से करवाएं जिसके पास कई सालों का अनुभव हो।
2:- ध्यान दें कि टैटू आर्टिस्ट डिस्पोजल और सैनिटाइजेशन का पूरा ख्याल रखे।
3:- टैटू आर्टिस्ट टैटू बनाते वक्त अच्छी गुणवत्ता वाली इंक और नीडल का प्रयोग करें, यह भी जरूरी है।
4:- टैटू करवाने से पहले डॉक्टर से स्किन टेस्ट जरूर करवाएं।
5:- अगर स्किन बहुत ज्यादा सेंसिटिव है तो डॉक्टर की सलाह पर ही टैटू करवाएं
6:- टैटू करवाने के बाद टैटू आर्टिस्ट द्वारा सुझाई गई गाइडलाइंस फॉलो करें।
7:- अगर टैटू बनवाने के बाद आपकी त्वचा पर कोई परेशानी होती है तो त्वचा विशेषज्ञ के पास जाएं या टैटू आर्टिस्ट से बात करें।
Amit Sood

Share
Published by
Amit Sood

Recent Posts

Fraud in Jind : गूगल में रेटिंग देकर रुपए कमाने का झांसा…, और इतने लाख रुपए हड़प लिए

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Fraud in Jind :जींद के मुआना गांव निवासी एक व्यक्ति…

24 mins ago

Anil Vij का विपक्ष पर तंज : कांग्रेस के मंथन में सिर्फ विष ही विष… 

किसानों को प्रणालीबद्ध तरीके से खाद मुहैया करवाया जा रहा  अंबाला से जल्द शुरू होगी…

38 mins ago

INLD के पास अब कहीं अपना अस्तित्व…, विधानसभा चुनाव में महज इतने मिले थे वोट

India News Haryana (इंडिया न्यूज), INLD : हरियाणा में विधानसभा चुनाव हो चुके हैं और…

54 mins ago

Pipli Parakeet Center : पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा पहुंचे पिपली और…, यहां की व्यवस्थाओं को लेकर ये बोले

बोले- एक समय था जब हरियाणा के पर्यटन केंद्र प्रदेश में नंबर वन होते थे…

2 hours ago

Haryana Farmers News: किसानों की बढ़ती समस्याओं का हवाला देते हुए पूर्व विधायक ने CM को लिख डाला पत्र

हरियाणा नायब सरकार के आने के बाद हर क्षेत्र में बेहतर काम करने का प्रयास…

3 hours ago