होम / Nuh : तावडू सीआईए की कार्रवाई- तीन नशा तश्करों को काबू कर इतने किलो गांजा बरामद

Nuh : तावडू सीआईए की कार्रवाई- तीन नशा तश्करों को काबू कर इतने किलो गांजा बरामद

BY: • LAST UPDATED : January 6, 2025

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Nuh : तावडू सीआईए टीम ने तावडू भिवाडी मार्ग खोरी कला सीमा में एक फ्यूल पंप के नजदीक से तीन नशा तश्करों से 56 किलो मादक पदार्थ गांजा सहित काबू किया है। इनके विरुद्ध सदर थाने में केस दर्ज कर लिया गया है।

नशा बेचने के फिराक में थे, ये हुई पहचान

सीआईए प्रभारी महेंद्र ने बताया कि अपराध की रोकथाम के लिए एक टीम भिवाड़ी मार्ग सुनारी बस स्टैंड पर मौजूद थी कि तभी उन्हें सूचना मिली कि खोरी कला सीमा में इंडियन पेट्रोल पंप के पास 3 युवक नशीला पदार्थ गांजा बेचने की फिराक में हैं। सूचना के मुताबिक सीआईए टीम ने मौके पर दबिश देकर तीन युवकों को काबू कर लिया। जिन्होंने पूछताछ में अपनी पहचान मोहम्मद आरिफ, जावेद निवासी खोरी कला और गुरदीप निवासी ढिड़ारा बताई।

Sirsa Police Big Action : इमिग्रेशन सेंटर संचालकों सहित 34 लोगों के खिलाफ केस दर्ज, युवाओं के साथ करोड़ों की ठगी 

आरोपी जावेद और गुरदीप के खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज

तीनों के पास प्लास्टिक के कट्टे थे। नियम अनुसार तलाशी लेने पर तीनों प्लास्टिक कट्टों में अलग-अलग मात्रा में मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ, जिसका कुल वजन 56.120 किलोग्राम था। तावड़ू सदर पुलिस ने तीनों के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है। आरोपी जावेद के विरुद्ध भिवाड़ी, गुरुग्राम और तावडू सदर थाने में हत्या, हत्या का प्रयास, अवैध हथियार ,धोखाधड़ी अवैध अधिनियम हत्या का प्रयास आदि धाराओं के सात केस दर्ज हैं, जबकि आरोपी गुरदीप पर तावडू सदर थाने में जान से मारने की धमकी व हत्या के प्रयास के दो मामले दर्ज हैं।

Karnal News : तीन बदमाशों ने किया युवक का अपहरण, कॉल कर पीड़ित के पिता से मांगे पैसे, ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT