India News Haryana (इंडिया न्यूज), Nuh : तावडू सीआईए टीम ने तावडू भिवाडी मार्ग खोरी कला सीमा में एक फ्यूल पंप के नजदीक से तीन नशा तश्करों से 56 किलो मादक पदार्थ गांजा सहित काबू किया है। इनके विरुद्ध सदर थाने में केस दर्ज कर लिया गया है।
सीआईए प्रभारी महेंद्र ने बताया कि अपराध की रोकथाम के लिए एक टीम भिवाड़ी मार्ग सुनारी बस स्टैंड पर मौजूद थी कि तभी उन्हें सूचना मिली कि खोरी कला सीमा में इंडियन पेट्रोल पंप के पास 3 युवक नशीला पदार्थ गांजा बेचने की फिराक में हैं। सूचना के मुताबिक सीआईए टीम ने मौके पर दबिश देकर तीन युवकों को काबू कर लिया। जिन्होंने पूछताछ में अपनी पहचान मोहम्मद आरिफ, जावेद निवासी खोरी कला और गुरदीप निवासी ढिड़ारा बताई।
तीनों के पास प्लास्टिक के कट्टे थे। नियम अनुसार तलाशी लेने पर तीनों प्लास्टिक कट्टों में अलग-अलग मात्रा में मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ, जिसका कुल वजन 56.120 किलोग्राम था। तावड़ू सदर पुलिस ने तीनों के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है। आरोपी जावेद के विरुद्ध भिवाड़ी, गुरुग्राम और तावडू सदर थाने में हत्या, हत्या का प्रयास, अवैध हथियार ,धोखाधड़ी अवैध अधिनियम हत्या का प्रयास आदि धाराओं के सात केस दर्ज हैं, जबकि आरोपी गुरदीप पर तावडू सदर थाने में जान से मारने की धमकी व हत्या के प्रयास के दो मामले दर्ज हैं।
कहा, गायों के संरक्षण के लिए उठाए जा रहे बड़े कदम India News Haryana (इंडिया…
हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय…
नव चयनित पटवारियों की प्रशिक्षण अवधि डेढ़ वर्ष की बजाय होगी एक वर्ष, प्रशिक्षण अवधि…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat News : अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश की फास्ट्रैक कोर्ट…
रीजनल मैनेजर की शिकायत पर एफआईआर दर्ज, गंगानगर का रहने वाला है आरोपी मैनेजर India…
सूरजकुंड मेला हमारी सांस्कृतिक विरासत को अंतरराष्ट्रीय पटल तक पहुंचाने में निभा रहा है अहम…