Tawadu’s DSP Murdered : खनन माफिया ने डीएसपी को कुचलकर मार डाला

इंडिया न्यूज, Haryana News (Tawadu’s DSP Murdered) : हरियाणा के जिला नूंह के तावड़ू क्षेत्र से एक बड़ा दुखद समाचार आया है। यहां खनन माफिया ने तावड़ू के डीएसपी को डंपर से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। बता दें कि वे पंचगांव में पहाड़ी पर अवैध माइनिंग की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही डीएसपी मौके पर पहुंचे तो चालक ने उन्हें वाहन से कुचल दिया जिस कारण उनकी मौत हो गई। Tawadu’s DSP Murdered

मौके पर ही डीएसपी ने तोड़ा दम

File Photo

जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि तावड़ू पुलिस को सूचना मिली थी कि पंचगांव की पहाड़ी में अवैध खनन किया जा रहा है जिस पर डीएसपी सुरेंद्र कुमार (DSP Surender Kumar) 12.15 बजे पुलिस टीम के साथ पहाड़ी पर पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने खनन माफिया को रोकना चाहा तो अवैध खनन से जुड़े लोगों ने डीएसपी पर डंपर चढ़ा दिया जिस कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस महकमे में हड़कंप

जैसे ही खनन माफिया द्वारा डीएसपी को कुचल देने के बात अन्य पुलिस कर्मियों को लगी तो पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गया। वहीं बता दें कि जैसे ही आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया तो वह साथियों सहित मौके से फरार हो गए। मालूम रहे कि फिलहाल डीएसपी सुरेंद्र इसी वर्ष अपनी सेवाओं से निवृत्त होने वाले थे।

हिसार निवासी थे डीएसपी सुरेंद्र

बता दें कि डीएसपी सुरेंद्र सिंह हिसार के आदमपुर के गांव सारंगपुर के रहने वाले थे। वे 12 अप्रैल 1994 को हरियाणा पुलिस में भर्ती हुए थे और अब डीएसपी पद पर बने हुए थे। मालूम हुआ है कि पुलिस से अब 31 अक्टूबर को ही उनकी सेवानिवृत्ति होनी थी।

घटना पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ये बोले

Tawadu’s DSP Murdered

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि डीएसपी तावडू (नूंह) सुरेंद्र सिंह की हत्या के मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई के आदेश दे दिए गए हैं। गुरुग्राम के एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने मौन रखकर डीएसपी सुरेंद्र सिंह को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि एक भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। हम डीएसपी सुरेंद्र सिंह के परिवार के साथ खड़े हैं, हमारी संवेदना पूरे परिवार के साथ है। सुरेंद्र सिंह एक बहादुर अधिकारी थे और उनकी बहादुरी को हमेशा याद रखा जाएगा।

वहीं सीएम ने यह भी कहा कि डीएसपी सुरेंद्र कुमार को शहीद का दर्जा दिया जाएगा। शोकाकुल परिवार को एक करोड़ की कुल सहायता प्रदान की जाएगी, वहीं सरकार की तरफ से परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी।

आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा : विज

वहीं जैसे ही इस बारे में हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को सूचना मिली तो उन्होंने दुख जताया और कहा कि हरियाणा में अवैध माइनिंग किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वहीं विज ने यह भी कहा कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : Russia Ukraine War Update : रूस ने यूक्रेन पर दागीं 150 मिसाइलें

Connect With Us: Twitter Facebook

Amit Sood

Share
Published by
Amit Sood

Recent Posts

Om Prakash Chautala Death : प्रदेश में शोक की लहर, मंत्रियों, सांसदों, विधायकों व पूर्व मंत्रियों ने जताया शोक

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Om Prakash Chautala Death : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश…

4 hours ago

Kurukshetra Crime News : महिलाओं ने स्कूटी की डिग्गी तोड़कर चुराया इतना कैश, मचा हड़कम्प, पूरी घटना सीसीटीवी में कैद

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kurukshetra Crime News : अज्ञात महिला चोरों द्वारा स्कूटी की डिग्गी…

4 hours ago

Himachal Pradesh भीषण ठंड की चपेट में, सुबह व शाम के समय पड़ रही है कड़ाके की ठंड

प्रदेश के 10 स्थानों पर न्यूनतम तापमान माइनस डिग्री में रिकॉर्ड ऊना व भरमौर का…

4 hours ago