इंडिया न्यूज, Haryana News (Haryana DSP Murder): हरियाणा के मेवात जिले के तावड़ू में मंगलवार के दिन डीएसपी सुरेन्द्र सिंह की खनन माफिया ने ट्रक से कुचलकर हत्या की गई थी। जिसके बाद जिले में लोगों में भारी गुस्सा देखने को मिल रहा हैं। सुरेंद्र की हत्या पर शहर के लोगों ने शोक जताते हुए तावडू के बाजार बंद रखे गए। डीएसपी हत्याकांड के विरोध में शहर में मौन मार्च निकालने का फैंसला भी लिया है।
हत्याकांड के विराध में लोग तावडू की पूरानी अनाज मंडी में स्थित अग्रवाल धर्मशाला में पंचायत कर आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहे है। वहीं इस दौरान तावडू के बुधवार को बाजार बंद रखने का फैंसला लिया है। इस दौरान शहर के सिर्फ अस्पताल खुले रहेंगे।
शहर के लोग विरोध में मौन जुलूस निकालने के लिए बड़ी संख्या में इकट्ठे हुए। यह जूलूस शहर की पुरानी अनाज मंडी स्थित अग्रवाल धर्मशाला से शुरू होकर एसडीएम कार्यालय तक जाएगा। जिसमें शामिल हुए लोग एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग करेंगे और भविष्य में फिर इस तरह की घटना न हो।
शहर में डीएसपी की हत्या के विरोध में बुधवार को बाजार बंद और मौन जुलूस में भारी संख्या में इकट्ठे हुए के कारण शहर में सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है। शहर में जगह-जगह पुलिस फोर्स तैनात की गई है, ताकि इलाके में कोई घटना न हो। पुलिस इलाके में जांच बनाए हुए है।
Haryana DSP Murder
यह भी पढ़ें : कनाडा से आज भारत पहुंचेगा DSP का बेटा, फिर होगा अंतिम संस्कार