होम / Teacher Death in Road Accident : पानीपत में निजी स्कूल बस ने शिक्षिका को मारी टक्कर

Teacher Death in Road Accident : पानीपत में निजी स्कूल बस ने शिक्षिका को मारी टक्कर

• LAST UPDATED : November 8, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Teacher Death in Road Accident : पानीपत में आज एक सड़क हादसा हो गया, जिसने एक महिला अध्यापक की जान ले ली। जी हां, हादसा उस दौरान हुआ जब एक शिक्षिका स्कूटी पर सवार होकर गांव के सरकारी स्कूल में पढ़ाने के लिए जा रही थी। लेकिन बीच रास्ते में एक निजी स्कूल की बस ने स्कूटी सवार टीचर को अपनी चपेट में ले लिया। इस कारण टीचर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं जैसे ही पुुलिस को सूचना मिली तो वह तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेज दिया।

Teacher Death in Road Accident : यह हुई मृतका की पहचान

जानकारी के मुताबिक मृत महिला टीचर मैथ पढ़ाती थी। उसकी पहचान मोनिका (32) गांव कुटानी निवासी के रूप में हुई है। उसकी फिलहाल ड्यूटी नारायणा गांव में थी। रोजाना की तरह वह शुक्रवार सुबह भी अपनी स्कूटी पर स्कूल के लिए जा रही थी कि आज का दिन उसके लिए काल बन गया।

Accident On Chhath Puja : करनाल में छठ पूजा के दौरान 4 युवक डूबे, 3 सकूशल निकाले, एक की मौत

दो बेटियों की मां थी टीचर

आपको यह भी बता दें कि हादसे में मारी गई टीचर की दो बेटियों हैं। हादसे में शिक्षिका के मुंह पर काफी ज्यादा गंभीर चोटें लगी थी जिसके कारण उसने दम तोड़ा। वहीं डीएसपी हेड क्वार्टर सतीश वत्स का कहना है कि परिजनों की शिकायत के आधार पर आरोपी बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Haryana Assembly में आखिर ऐसा क्या मिला, जिसने सुरक्षा पर उठा दिए गहरे सवाल

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT