- मांगों को लेकर 29 दिसंबर की रैली में भाग लेने का किया आह्वान
इंडिया न्यूज, Haryana (Teachers Union) लोहारू। हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ संबंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा एवं एस टी एफ आई खंड लोहारू टीम ने जींद में शिक्षा बचाओ स्कूल बचाओ रैली की तैयारी के लिए विभिन्न विद्यालयों में संपर्क अभियान चलाया। इस दौरान जिला संगठन सचिव अनिल श्योराण के नेतृत्व में टीम के सदस्यों ने शिक्षकों से विचार विमर्श किया। उन्होंने आरोप लगाया कि नई पेंशन योजना के बहाने अध्यापकों के खून-पसीने की गाढ़ी कमाई के पैसे को औद्योगिक घरानों पर लुटाया जा रहा है
4865 कन्या विद्यालयों को बंद करके वाहवाही लूटने का प्रयास
गरीब परिवारों के बच्चों की शिक्षा पर हमलों का सिलसिला लगातार जारी है। अनावश्यक कार्यों का बोझ लगातार कर्मचारियों पर बढ़ाकर उन्हें शिक्षण कार्यों से दूर किया जा रहा है। हाल ही में 4865 कन्या विद्यालयों को बंद करके वाहवाही लूटने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने सरकार से जन शिक्षा को संकुचित करने, चिराग योजना व शिक्षा को कॉरपोरेट के हवाले करने वाली राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को रद्द करने बारे विचार विमर्श करते हुए रद्द करने की मांग की।
पुरानी पेंशन बहाल करने और अन्य कार्य करने की भी मांग
इसके अलावा सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने वाली पुरानी पेंशन बहाल करने, अनुबंध, कच्चे कर्मचारियों को नियमित करते हुए शेष खाली पदों को स्थायी भर्ती से भरने का प्रबंध करने, सभी प्रकार के उत्पीड़न शीघ्र वापिस लिए जाने, हटाए गए शिक्षकों को समायोजित करने, सब के लिए समान व निशुल्क गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की व्यवस्था कायम करने की भी मांग की। उन्होंने 29 दिसंबर के आंदोलन के लिए अध्यापकों से एकजुटता दिखाते हुए जींद सम्मेलन में पहुंचने का आह्वान किया। इस मौके पर खंड सचिव अनिल कुमार, नीलम जाखड़, सुनीता देवी, मनोज कुमारी, उर्मिला, रेणु, मधुलिका, नरेंद्र अनिल कुमार, अशोक ढिल्लों, श्यामसुंदर, बलवान सहित अनेक शिक्षक उपस्थित रहे।