होम / नौकरानी से मारपीट के बाद लड़की को छेड़ने का मामला

नौकरानी से मारपीट के बाद लड़की को छेड़ने का मामला

• LAST UPDATED : March 15, 2021

फरीदाबाद/सुधीर शर्मा

फरीदाबाद में दो दिन पहले नौकरानी से मारपीट और बेटी के साथ छेड़छाड़ करने के मामले का खुलासा होने के बाद भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर रहे,मामला दर्ज होने के बाद भी पुलिस ने आरोपी को नहीं पकड़ा, आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पीड़िता पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंची, लेकिन पहले से ही कमिश्नर कार्यालय में मौजूद आरोपी पक्ष की महिलाएं मौजूद थीं।

आपको बता दें आरोपी पक्ष और पीड़ित पक्ष की महिलाओं में काफी समय तक आरोप-प्रत्यारोप का दौर चलता रहा, पुलिस ने दोनों पक्षों की महिलाओं को कमिश्नर कार्यालय से बाहर कर दिया,साथ ही पीड़ित पक्ष की पुलिस कमिश्नर से मुलाकात करई गई, पुलिस कमिश्नर ने पीड़ितों को आरोपी की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है,. पीड़िता कमिश्नर के आश्वासन के बाद संतुष्ट नजर आयी, लेकिन चेतावनी देते हुए कहा कि अगर आरोपी की जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई तो माँ बेटी कमिश्नर कार्यालय के बाहर ही आत्महत्या कर लेंगी।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT