होम / तेलंगाना एक्सप्रेस के AC कोच में लगी भीषण आग, देखें वीडियो

तेलंगाना एक्सप्रेस के AC कोच में लगी भीषण आग, देखें वीडियो

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : August 29, 2019

पलवल। हरियाणा के पलवल में आसावती रेलवे स्टेशन के पास तेलंगाना एक्सप्रेस की तीन बोगियों में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। घटना गुरुवार सुबह लगभग 7:45 बजे की है।

तेलंगाना एक्सप्रेस ने असावती स्टेशन क्रॉस किया तो प्याला स्टेशन के पास अचानक बोगियों में से धुआं निकलने लगा। आग लगने की आशंका के चलते ट्रेन में सवार लोगों ने चेन खींचकर ट्रेन रोक दी, लेकिन तब तक आग इतनी बढ़ चुकी थी कि यात्रियों का काफी सामान जलकर राख हो गया। वहीं कुछ यात्रियों ने आनन-फानन में अपना सामान बचाकर बाहर निकाला। लगभग आधा दर्जन दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और उन्होंने आग पर काबू पा लिया। यह आग ट्रेन के एसी कोच से होते हुए पैंट्री तक पहुंच गई और पेंट्री का सामान भी जलकर राख हो गया।

Tags: