इंडिया न्यूज, Telangana News (Four Women Die Of Complications After Laparoscopy In Telangana): तेलंगाना के जिला रंगा रेड्डी के एक सरकारी अस्पताल में बीते पांच दिनों में चार महिलाओं की मौत हो चुकी है। मौत भी केवल इसलिए हुई कि इन महिलाओं ने शिविर में नलबंदी करवाई थी।
बता दें कि 9 महिलाओं की हालत भी खराब हुई है। जानकारी के अनुसार पांच दिन पहले डबल पंचर लैप्रोस्कोपी (डीपीएल) शिविर में कुछ महिलाओं ने नलबंदी करवाई थी, लेकिन नलबंदी करवाने के बाद कुछ महिलाओं की मौत हो गई।
बता दें कि डीपीएल एक महिला नलबंदी कार्यक्रम है। राज्य के जन स्वास्थ्य निदेशक जी श्रीनिवास राव ने जानकारी देते हुए कहा कि शिविर 25 अगस्त को रंगा रेड्डी जिले के इब्राहिमपट्टनम के सरकारी अस्पताल में लगाया था जहां पर 34 महिलाओं की सर्जरी की गई थी। इस मामले में पहले दो महिलाओं की मौत हुई थी। सोमवार शाम को फिर दो अन्य महिलाओं ने दम तोड़ दिया।
बताया जा रहा है कि महिलाओं की मौत आर्गन फेल होने के कारण हुई है। जिन महिलाओं की सर्जरी हुई थी, उनकी उम्र महज 22 से 36 वर्ष की थी। जिनकी नलबंदी की गई थी, उनमें अधिकतर आदिवासी समुदाय से हैं।
राज्य सरकार ने मृतक के परिजनों को 5-5 लाख रुपए की अनुग्रह राशि और एक-एक मकान देने की घोषणा की है। सरकार मृतकों के बच्चों की पढ़ाई का भी ध्यान रखेगी।
जिस अस्पताल में सर्जरी की गई थी, उसके डॉक्टर को निलंबित कर दिया गया है। सर्जरी करने वाले डॉक्टर का लाइसेंस अस्थायी रूप से वापस ले लिया गया है।
यह भी पढ़ें : Sonali Murder Case : हरियाणा पहुंची गोवा पुलिस टीम, जुटाएगी साक्ष्य
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jind Accident : जींद के जुलाना में कोहरे का कहर…
ऐलनाबाद से खरीद कर लाया था मकान मालिक, कोर्ट में पेश कर रिमांड हासिल करेगी…
नौहराधार हरिपुरधार मे हल्की बर्फ़बारी दर्ज, निचले इलाकों में लुढक़ा पारा, घरों में दुबके रहे…
8वां वेतन आयोग केंद्रीय कर्मचारियों की भलाई के लिए एक महत्वपूर्ण कदम India News Haryana…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Itching : त्वचा पर खुजली होना एक आम समस्या है, लेकिन…
India News Haryana (इंडिया न्यूज),Tohana Brother Murder Case : फतेहाबाद के टोहाना में एक साढ़े…