चरखी दादरी में हुई भयानक दुर्घटना, दो की मौत, दो गंभीर…. जानिए पूरी खबर

चरखी दादरी
चरखी दादरी में एक भयानक दुर्घटना हुई है। असंतुलन की वजह से स्विफ्ट डिजायर कार पेड़ से जा टकराई, जिसकी वजह से ये हादसा हुआ है। गाड़ी में चार लोग सवार थे, जिसमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई और दो लोग बुरी तरह से घायल है। घायलों का इलाज फिलहाल रोहतक पीजीआई में चल रहा है।
गाड़ी सवार लोग चरखी दादरी से धनाश्री गांव किसी कार्यक्रम में शमिल होने के बाद वहां से वापस लौट  रहे थे। लेकिन अचानक ही रास्ते में उनकी गाड़ी ने कस्बा बाढ़ड़ा के समीप संतुलन खो दिया और सीधा पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में कार सवार गांव धनासरी निवासी 25 वर्षीय सुनील, झोझू कलां निवासी 18 वर्षीय अमित की मौके पर मौत हो गई। हादसा कितना खतरनाक था इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि गाड़ी मॆं सवार दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और दो लोग गंभीर रुप से घायल है जिनको पहले सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन बाद में उनकी गंभीर हालात की वजह से उन्हे रोहतक पीजीआई में रेफर कर दिया है।
घायल राजपाल ने पुलिस से बातचीत में बताया कि वे बाढड़ा से शादी कार्यक्रम से गांव की ओर आ रहे थे। मोड़ पर गांड़ी का संतुलन बिगडऩे से पेड़ से जा टकराई, जिसके कारण उसके दो दोस्तों की मौत हो गई। वहीं पुलिस जांच अधिकारी राजरूप ने बताया कि तेज रफ्तार के कारण हादसा हुआ है। शवों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है, और इसके बाद शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा। इस संबंध में घायलों से पुछताछ के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
haryanadesk

Share
Published by
haryanadesk

Recent Posts

Kurukshetra में 26 दिसंबर को राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित कर मनाया जाएगा वीर बाल दिवस, सीएम सैनी करेंगे शिरकत

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kurukshetra : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री श्री…

19 hours ago

Manohar Lal ने प्रधानमंत्री की तरफ से चौधरी ओपी चौटाला को दी श्रद्धांजलि, कहा जनता-जनार्दन की सेवा में समर्पित था उनका जीवन

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला को दी श्रद्धांजलि…

19 hours ago