Bhiwani Accident : भिवानी में दो बाइकों की भयानक टक्कर, दो युवकों की मौत, दो घायल
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Bhiwani Accident : भिवानी जिले के बवानी खेड़ा के लोहारू जाटू गांव में दो बाइको की भयानक टक्कर हो गई, जिसमें दो युवकों की मौत हो गई और 2 युवक गंभीर रूप से घायल है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया और घायलों के लिए शहर के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवाया।
मृत युवकों की पहचान योगेन्द्र और बजरंग के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि योगेन्द्र गुरूग्राम में पिछले एक साल से मारुति कंपनी में काम करता था और अपने दोस्त के साथ बाइक पर सवार होकर बवानी खेड़ा जा रहा था। तभी जाटू में बाबा पीर की मजार के पास सामने से आ रही बजरंग की बाइक के साथ हो गई। टक्कर इतनी भयानक हुई कि बाइक सवार बजरंग की मौके पर ही मौत हो गई। बजरंग के दो भाई और एक बहन है। वह मजदूरी का काम करता था।
वहीं बजरंग के पीछे बैठे कालू को पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं दूसरी तरफ गुरुग्राम की मारुति कंपनी में काम करने वाले योगेन्द्र को पहले भिवानी के सामान्य अस्पताल ले जाया गया, लेकिन हालत गंभीर होने के चलते उसे हिसार रेफर कर दिया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। योगेन्द्र घर का इकलौता बेटा था। इसके पिता का वर्ष 2015 में स्वर्गवास हो गया था। योगेन्द्र के साथ बैठे साथी को भी गंभीर चोटें आई हैं, जो अस्पताल में उपचाराधीन है।
Miscreant Robbed: ये कैसा लुटेरा! नकली Pistol लेकर दुकान पर आया, फिर…
संत महात्माओं ने दिए प्रेरणादायक प्रवचन India News Haryana (इंडिया न्यूज), '12 Jyotirlinga Spiritual Fair' :…
चोरी की एक बाइक सहित दो नाबालिग आरोपी गिरफ्तार, बाइक चलाने का शौक पूरा करने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Charkhi Dadri News : चरखी दादरी की शंकर कॉलोनी निवासी एक…
मॉडर्न पेंटाथलॉन खेल के इवेंट ट्रायथल में निभा कुमारी इन्सां ने स्वर्ण व टेट्रैथलॉन इवेंट…
करनाल-इशिका ठाकुर, India News Haryana (इंडिया न्यूज), Renu Bala Gupta : नगर निगम चुनाव को लेकर…
झज्जर शहर के छावनी मोहल्ले में आयोजित सम्मान समारोह एवं रक्तदान और कार्यक्रम में पहुंचे…