प्रदेश की बड़ी खबरें

Jind Thali Bajao Demonstration : भिवानी रोड कालोनीवासियों ने थाली बजा किया प्रदर्शन

  • अंडरपास का निर्माण कार्य लंबे समय से बंद होने पर जताया रोष

  • 27 जुलाई को जींद-भिवानी रोड अंडरपास पर देंगे धरना

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jind Thali Bajao Demonstration : जींद में भिवानी रोड रेलवे फाटक अंडरपास का निर्माण कार्य लंबे समय से बंद होने के चलते बुधवार को दुकानदारों तथा काॅलानीवासियों ने महाबीर कंप्यूटर के नेतृत्व में थाली बजाकर अनोखा प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी लोगों का कहना था कि अंडरपास का निर्माण कार्य काफी लंबे समय से रूका पड़ा है। हरियाणा सरकार व रेलवे विभाग कॉलोनीवासियों की कोई सुध नहीं ले रहा। रेलवे अंडरपास का निर्माण रूकने से यहां हालात बद से बदतर हो गए हैं।

कॉलोनीवासियों को होना पड़ रहा काफी परेशान

अंडरपास का अधूरा कार्य होने की वजह से बरसात के समय काॅलोनियों व अंडरपास में लगभग 10 फुट तक पानी घुस जाता है, जिसके कारण जान का खतरा बना रहता है। इतना ही नहीं, इस अंडरपास की खुदाई के समय कई बिल्डिंग जर्जर हो गई हैं और गिरने के कगार पर हैं। पूरी मार्केट तबाह हो चुकी है। काॅलोनीवासियों के गली के रास्ते भी बंद हो चुके हैं, जिससे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

महाबीर कंप्यूटर व कालोनीवासियों ने कहा कि 27 जुलाई को जींद-भिवानी रोड अंडरपास के कॉलोनीवासी धरना व प्रदर्शन करके अपना रोष प्रकट करेंगे। अंडरपास का निर्माण कार्य शुरू करवाने के लिए शासन, प्रशासन, विधायक तथा रेलवे विभाग के उच्चाधिकारियों से मिल चुके हैं, लेकिन काॅलोनीवासियों की कोई बात नहीं सुन रहा, जिसके कारण कालोनीवासियों में रोष है।

काॅलोनीवासियों की अनदेखी न की जाए

उन्होंने कहा कि सरकार व रेलवे विभाग काॅलोनीवासियों की अनदेखी न करे। अगर अंडरपास का निर्माण कार्य शुरू नहीं होगा तो आगामी रणनीति बना कर पूरे शहर के लोग एक बहुत बड़े आंदोलन का बिगुल बजाने के लिए तैयार होंगे, जिसकी जिम्मेवारी शासन व प्रशासन की होगी। इस मौके पर राधेश्याम गुप्ता, डाॅ. ओमा अत्री, डाॅ. सुरेश देव कौशिक, पंडित रामकुमार, पूर्ण चंद गर्ग, राजेंद्र सैनी, नरेश जैन, गीता राम शास्त्री, सत्यनारायण अग्रवाल, लखपति, चंद्रावती, संतोष, जगवंती, सुनीता देवी व कुसुम गोयल सहित अनेक कालोनीवासी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Farmers Protest in Ambala : किसान और पुलिस आमने-सामने, किसानों को नहीं बढ़ने दिया आगे

यह भी पढ़ें : Panchkula School Mini Van Accident : स्कूल की मिनी वैन पलटी, इतने बच्चे जख्मी

यह भी पढ़ें : How Many Holidays In August : अगस्त की छुट्टियों की लिस्ट जारी, जानिए किस-किस दिन होंगी छुट्टी

Amit Sood

Recent Posts