होम / Mahipal Dhanda : ‘भला हो पीएम मोदी का जिन्होंने….’,नए कानून पर शिक्षा मंत्री का बयान ‘हमारे देश को कभी अपने कानून नहीं मिले’

Mahipal Dhanda : ‘भला हो पीएम मोदी का जिन्होंने….’,नए कानून पर शिक्षा मंत्री का बयान ‘हमारे देश को कभी अपने कानून नहीं मिले’

• LAST UPDATED : December 3, 2024
  • हरियाणा सरकार खेत से लेकर बाजार तक किसान के साथ
  • स्कूलों में जाने का उद्देश्य यही था कि स्कूलों का सही जायजा ले सकूं 

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Mahipal Dhanda : स्कूलों की स्थिति ठीक है मगर, हमारे पास इतने संसाधन और अच्छे अध्यापक है, इसलिए बच्चों की स्ट्रेंथ बढ़नी चाहिए। सभी को निर्देश दिए है कि बच्चों की स्कूलों में स्ट्रेंथ बढ़े। वहीं मंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारे देश को कभी अपने कानून नहीं मिले, कभी कांग्रेस की सरकार ने यह प्रयास ही नहीं किया कि अपने रहन सहन अपने देश के हिसाब से कानून बनाए जाए। भला हो पीएम मोदी का जिन्होंने अपनी संसद, गर्व और गौरवशाली चिन्ह और अब कानून भी हमारे मिले यह बनाने का काम किया।

Mahipal Dhanda : आधुनिकता के साथ-साथ नैतिक मूल्यों के साथ मिलकर चलें

हर बात को सरकार पर नहीं थोपना चाहिए। इस देश में जब भी परिवर्तन आए वह समाज के लोगों से आए। सिर्फ सरकार की ही मात्र जिम्मेवारी नहीं होती। अगर कोई भी संवेदनशील मामला नजर आता है तो अध्यापक को इससे छुड़वाने की छूट होनी चाहिए। हमारे बच्चे आधुनिकता के साथ-साथ नैतिक मूल्यों के साथ मिलकर चले, हमें यह कोशिश करनी चाहिए। इसलिए सारा कसूर टैब पर नहीं छोड़ना चाहिए। पीएम मोदी 9 दिसंबर को पानीपत पहुंच रहे है। वहां पर बीमा सखी योजना की शुरुआत पानीपत से करेंगे। पीएम मोदी का विजन है कि महिलाएं खुद को सशक्त कैसे करे इस दिशा में सरकार काम कर रही है।

हरियाणा सरकार खेत से लेकर बाजार तक किसान के साथ

वहीं उन्होंने किसानों के दिल्ली कूच पर कहा कि पंजाब में चुनाव थे तब भी यही काम था, अब दिल्ली में चुनाव है तब भी यही काम है। पंजाब के लोगो से मेरी अपील है कि आप पंजाब सरकार से सवाल पूछे। यदि पंजाब के मुख्यमंत्री को समझ नहीं है तो सीएम नायब सैनी से सीख ले ले। हरियाणा की सरकार खेत से लेकर बाजार तक किसान के साथ है। हरियाणा के किसान की कोई नाराज़गी नहीं है। हरियाणा का किसान समझदार है, हमने सारी फसल एमएसपी पर खरीदनी शुरू कर दी। दूसरे राज्य भी फसलें एमएसपी पर खरीदे।

PM Modi’s Panipat Visit को लेकर डीसी डॉ दहिया ने दिए निर्देश, कहा – कार्यक्रम स्थल का रोजाना समय निकाल कर निरीक्षण करें अधिकारी

Ambala News : गले का कैंसर ठीक हुआ तो मरीज पहुंचा अनिल विज का धन्यवाद करने, विज का कौन सा कदम हुआ ‘वरदान साबित’