India News Haryana (इंडिया न्यूज), Murder Accused Arrested : थाना इसराना पुलिस ने रोहतक पानीपत नेशनल हाईवे पर एनसी मेडिकल कॉलेज के नजदीक सीएनजी पंप के सामने शराब ठेके के पास बीते शनिवार की देर शाम कारपेट ठेकेदार मोनू की गर्दन पर बोतल से वार कर हत्या करने के आरोपी को रविवार देर शाम गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान सुनील निवासी उग्राखेड़ी के रूप में हुई।
थाना इसराना प्रभारी इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह ने बताया कि थाना इसराना में संजय पुत्र राजबीर निवासी उग्राखेड़ी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसका छोटा भाई मोनू बलाना गांव के पास स्थित शिवालिक फैक्टरी में कारपेट का काम करता था। 29 जून की देर शाम उसके पास एक नंबर से फोन आया। जिसने कहा कि मोनू को झगड़े में चोट लग गई है, जो एनसी मेडिकल कॉलेज इसराना में दाखिल है, जिसको पीजीआई रोहतक रेफर कर रहे है। वह परिजनों के साथ एनसी मेडिकल कॉलेज पहुंचा। भाई की मौत हो चुकी थी।
उन्हें पता चला कि गांव निवासी सुनील पुत्र कर्मबीर ने अपने साथी मोहित, बजिंद्र व सौरभ के साथ मिलकर रंजिशन रोहतक पानीपत नेशनल हाईवे पर इसराना क्षेत्र में पेट्रोल पंप के पास शराब ठेके के सामने मोनू की गर्दन पर शराब की बोतल से हमला कर हत्या कर दी। सुनील पहले भी कई बार मोनू के साथ कहासुनी कर चुका था। संजय की शिकायत पर थाना इसराना में अभियोग दर्ज कर पुलिस ने जांच व आरोपियों की धरपकड़ के प्रसास शुरू कर दिए थे।
इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी सुनील ने पूछताछ में रंजिशन हत्या की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। गहनता से पूछताछ करने व वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद करने के लिए पुलिस ने सोमवार को आरोपी सुनील को माननीय न्यायालय में पेश किया जहां से उसे 1 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया।
यह भी पढ़ें : Faridabad Kunal Bhadana Murder : फरीदाबाद में कांग्रेसी नेता के भाई की गोली मारकर हत्या, वारदात सीसीटीवी में कैद
हरियाणा में बढ़ते अपराध और दिन दिहाड़े फायरिंग से पूरा प्रदश दहला हुआ है। हाल…
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन देश के लिए अत्यंत दुखदाई है। इनके…
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के जाने कांग्रेस में एक अलग ही मायूसी देखने…
इस समय देशभर में काफी निराशा भरा माहौल है क्यूंकि देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ.…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Manmohan Singh : पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, जिन्हें उनकी सादगी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Former PM Dr. Manmohan Singh : भारत के 13वें और भूतपूर्व…