Whatsapp Call कर न्यूड वीडियो बना साइबर फ्रॉड करने वाले गिरोह का आरोपी राजस्थान से गिरफ्तार
India News Haryana (इंडिया न्यूज),Whatsapp Call : पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए थाना साइबर क्राइम पुलिस टीम ने वॉटसअप कॉल से न्यूड वीडियो बना सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे साइबर फ्रॉड करने वाले गिरोह के एक आरोपी को शुक्रवार अल सुबह राजस्थान के डीग जिला से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान साजिद निवासी सबलेर डीग राजस्थान के रूप में हुई। पूछताछ में आरोपी ने गिरोह के अपने अन्य साथी आरोपियों के साथ मिलकर ठगी की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा।
थाना साइबर क्राइम प्रभारी सब इंस्पेक्टर अजय ने बताया कि थाना साइबर क्राइम में सेक्टर 13-17 निवासी एक युवक ने पुलिस को शिकायत देकर बताया था कि उसकी फेसबुक आईडी पर 26 जुलाई 2023 को नेहा शर्मा नाम से फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी। उसने इसे स्वीकार कर लिया। उक्त आईडी से बाद में मैसेज आने शुरू हो गए। मैसेज चैट कर उसका वॉट्सअप नंबर मांगा जो उसने दे दिया। इसके बाद उसके व्हाट्सएप नंबर पर दो अज्ञात नंबरों से वीडियो कॉल आई।
कॉल रिसीव की तो उसके चेहरे की वीडियो बना ली। बाद में एडिटिंग कर न्यूड वीडियो बनाकर उसके व्हाट्सएप नंबर पर भेज दी और ब्लैकमेल कर पैसे मांगे गए। पैसे न देने पर आरोपी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने लगे। उसने डर के मारे गूगल पे व पेटीएम के माध्यम से आरोपियों को 39 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिये। आरोपी बार-बार कॉल कर और 2 लाख रुपए देने का दबाव बना रहे है और पैसे न देने की सूरत में वीडियों वारयरल करने व जान से मारने की धमकी दे रहे है। थाना साइबर क्राइम में युवक की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच व आरोपियों की पहचान व धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।
सब इंस्पेक्टर अजय ने बताया कि पुलिस ने आरोपी साजिद को माननीय न्यायालय में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल कर गहनता से पूछताछ की तो आरोपी ने पुलिस को बताया उसने बैंक का अपना खाता नंबर राजस्थान के डीग जिला के एक गांव निवासी जफरू नाम के युवक को दिया था। आरोपी जफरू व अन्य साथी आरोपी मिलकर साइबर फ्रॉड करते है।
खाता नंबर देने के कुछ दिन बाद खाते में साइबर फ्रॉड के पैसे आए। उसने अपना 10 प्रतिशत कमीशन अपने पास रखकर बाकी पैसे साथी आरोपी जफरू को दे दिए थे। आरोपी ने कमीशन के 3 हजार रुपए खाने पीने में खर्च कर दिए। सब इंस्पेक्टर अजय ने बताया कि पूछताछ के बाद पुलिस ने शनिवार को रिमांड अवधि पूरी होने पर आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया।
Road Accident In Rohtak : साइकिल से स्कूल जा रही थी छात्रा, बेलगाम मिनी ट्रक ने मार दी टक्कर, मौत
संत महात्माओं ने दिए प्रेरणादायक प्रवचन India News Haryana (इंडिया न्यूज), '12 Jyotirlinga Spiritual Fair' :…
चोरी की एक बाइक सहित दो नाबालिग आरोपी गिरफ्तार, बाइक चलाने का शौक पूरा करने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Charkhi Dadri News : चरखी दादरी की शंकर कॉलोनी निवासी एक…
मॉडर्न पेंटाथलॉन खेल के इवेंट ट्रायथल में निभा कुमारी इन्सां ने स्वर्ण व टेट्रैथलॉन इवेंट…
करनाल-इशिका ठाकुर, India News Haryana (इंडिया न्यूज), Renu Bala Gupta : नगर निगम चुनाव को लेकर…
झज्जर शहर के छावनी मोहल्ले में आयोजित सम्मान समारोह एवं रक्तदान और कार्यक्रम में पहुंचे…