India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat Road Accident : एसपी लोकेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा एलिवेटेड हाईवे पर कई वाहन चालकों को कुचलने के आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान मोहम्मद साहिर पुत्र अली मोहम्मद वासी बगोला फिरोजपुर झिरका मेवात के रूप में हुई। आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
एसपी लोकेंद्र सिंह आईपीएस ने बताया कि पुलिस को वीरवार को सूचना मिली थी कि एक ट्रक चालक रॉन्ग साइड में तेज गति के साथ जा रहा है। ट्रक चालक ने सिवाह गांव स्थित बस स्टैंड के सामने मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को कुचल दिया है। इससे आगे करीब पांच लोगों को कुचल दिया है। पुलिस टीम ट्रक को रोकने के लिए पीछा कर रही थी। ट्रक एलिवेटेड हाईवे पर पीवाआर के पास एक एक्सयूवी गाड़ी में चक्कर मारने के बाद रूका। आरोपी चालक ने ट्रक से कूद कर भागने का प्रयास किया। उसको मौके पर ही पकड़ लिया गया।
आरोपी ने अपनी पहचान मोहम्मद साहिर पुत्र अली मोहम्मद वासी भगोला फिरोजपुर झिरका मेवात के रूप में बताई है। आरोपी के खिलाफ आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपी के खिलाफ थाना आद्योगिक सेक्टर 29 में बीएनएस की धारा 105 के तहत 2 अभियोग, थाना चांदनी बाग में बीएनएस की धारा 105 के तहत 1 अभियोग व थाना तहसील कैंप में बीएनएस की धारा 125, 281, 324 के तहत 1 अभियोग दर्ज किया गया है। आरोपी की जीटी रोड व इससे पीछे सीसीटीवी कैमरे की जांच कराई जाएगी। उसके खिलाफ आगामी कार्रवाई की जाएगी।
Punjabi Singer Diljit Dosanjh को नोटिस, लाइव शो में ‘पटियाला पैग’ सहित कई गानों को न गाने की नसीहत
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kurukshetra : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री श्री…
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला को दी श्रद्धांजलि…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jind News : गांव डूमरखां खुर्द स्थित एक प्लाट में…
गांव कालवन से गायब युवती का गांव बलियाला रेलवे फाटक के निकट मिला था शव…
बीकानेर के श्रीडुंगरगढ़ के पास धुंध में बस से टकराई उनकी कार कार में सवार…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Om Prakash Chautala's Funeral : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी…