प्रदेश की बड़ी खबरें

Panipat Road Accident : एक के बाद एक…..7 लोगों को कुचलने वाला आरोपी ट्रक चालक गिरफ्तार, ये रही हादसे की वजह

  • पुलिस सीसीटीवी कैमरों की जांच करेगी, आरोपी कहां से रॉन्ग साइड से चला

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat Road Accident : एसपी लोकेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा एलिवेटेड हाईवे पर कई वाहन चालकों को कुचलने के आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान मोहम्मद साहिर पुत्र अली मोहम्मद वासी बगोला फिरोजपुर झिरका मेवात के रूप में हुई। आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

Panipat Road Accident : आरोपी चालक ने ट्रक से कूद कर भागने का प्रयास किया

एसपी लोकेंद्र सिंह आईपीएस ने बताया कि पुलिस को वीरवार को सूचना मिली थी कि एक ट्रक चालक रॉन्ग साइड में तेज गति के साथ जा रहा है। ट्रक चालक ने सिवाह गांव स्थित बस स्टैंड के सामने मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को कुचल दिया है। इससे आगे करीब पांच लोगों को कुचल दिया है। पुलिस टीम ट्रक को रोकने के लिए पीछा कर रही थी। ट्रक एलिवेटेड हाईवे पर पीवाआर के पास एक एक्सयूवी गाड़ी में चक्कर मारने के बाद रूका। आरोपी चालक ने ट्रक से कूद कर भागने का प्रयास किया। उसको मौके पर ही पकड़ लिया गया।

सीसीटीवी कैमरे की जांच कराई जाएगी

आरोपी ने अपनी पहचान मोहम्मद साहिर पुत्र अली मोहम्मद वासी भगोला फिरोजपुर झिरका मेवात के रूप में बताई है। आरोपी के खिलाफ आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपी के खिलाफ थाना आद्योगिक सेक्टर 29 में बीएनएस की धारा 105 के तहत 2 अभियोग, थाना चांदनी बाग में बीएनएस की धारा 105 के तहत 1 अभियोग व थाना तहसील कैंप में बीएनएस की धारा 125, 281, 324 के तहत 1 अभियोग दर्ज किया गया है। आरोपी की जीटी रोड व इससे पीछे सीसीटीवी कैमरे की जांच कराई जाएगी। उसके खिलाफ आगामी कार्रवाई की जाएगी।

Panipat Major Road Accident : बेकाबू ट्रक लोगों को कुचलता चला गया, 5 लोगों की मौत, और भी बढ़ सकती है संख्या

Punjabi Singer Diljit Dosanjh को नोटिस, लाइव शो में ‘पटियाला पैग’ सहित कई गानों को न गाने की नसीहत

Anurekha Lambra

Share
Published by
Anurekha Lambra

Recent Posts

38th National Games में फिर छाई एमएसजी भारतीय खेल गांव की तैराक, खुली जीप में बैठाकर निकाला विजयी जुलूस

मॉडर्न पेंटाथलॉन खेल के इवेंट ट्रायथल में निभा कुमारी इन्सां ने स्वर्ण व टेट्रैथलॉन इवेंट…

13 mins ago