India News Haryana (इंडिया न्यूज), Harsh Firing : सीआईए टू पुलिस टीम ने मिलन गार्डन में एक शादी समारोह में हर्ष फायरिंग करने वाले आरोपी को शनिवार देर शाम गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान पवन उर्फ पिंटू निवासी घोसियान मोहल्ला झज्जर के रूप में हुई। सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर फुल कुमार ने बताया कि गहनता से पूछताछ करने व हर्ष फायरिंग में प्रयुक्त हथियार बरामद करने के लिए पुलिस टीम ने रविवार को आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया।
थाना पुराना औद्योगिक में सिक्योरिटी एजेंट तैनात ईएचसी परविंदर ने 15 नवम्बर को थाना में शिकायत देकर बताया था कि उसे गुप्त सूचना मिली की मिलन गार्डन में 14 नवम्बर की रात को एक बारात आई थी। बारात में डीजे पर काफी युवक नाच रहे थे। जिनमें कुछ युवक हाथ में रिवाल्वर, पिस्तौल व बंदूक लेकर हवा में लहराने के साथ हवाई फायर करते दिख रहे है।
गार्डन में जमीन पर बिछे मैट पर भी फायर किया गया है। जिनके द्वारा जश्न के माहौल में हवाई फायर करके लोगों में दहशत फैलाई गई। शादी गुरुनानकपुरा कच्चा कैप निवासी कुश सचदेवा पुत्र ओमप्रकाश के घर थी। बारात झज्जर जिला के डिघल निवासी विनय पुत्र मुकेश लेकर आए थे। सिक्योरिटी एजेंट ईएचसी परविंदर की शिकायत पर थाना पुराना औद्योगिक में अभियोग दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच व आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।