India News Haryana (इंडिया न्यूज), Abuse Of Minors To Increase Followers : फरीदाबाद में एक युवक द्वारा नाबालिग बच्चों से अश्लील बातें कहलवाकर वीडियो बनाने और उन्हें इंस्टाग्राम पर अपलोड करने का मामला है। साइबर थाना एनआईटी की टीम ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। उल्लेखनीय है कि बाल अधिकार आयोग से मिली शिकायत के आधार पर बाद पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
फरीदाबाद पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी करन एनआईटी फरीदाबाद का रहने वाला है। साइबर पुलिस टीम ने उसके घर पर छापा मारकर उसे पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। उसके खिलाफ राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग नई दिल्ली से मिली शिकायत पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही थी। पुलिस के मुताबिक आरोपी करन सोशल मीडिया पर रील बनाता है। पूछताछ के दौरान वारदात में उपयोग किए गए फोन और सिम कार्ड बरामद किए गए हैं।
आरोपी को पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश कर नियमानुसार कार्रवाई की गई है। आरोपी करन ने 8-14 वर्ष के नाबालिग बच्चों से अश्लील बातें कहलवाकर वीडियो बनाईं और अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को प्रमोट करने और फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए रील अपलोड की। फरीदाबाद पुलिस ने माता-पिता और अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों पर विशेष ध्यान रखें ताकि उन्हें साइबर क्राइम से संबंधित अपराधों से दूर रखा जा सके।
यह भी पढ़ें : Prisoner Suicide : जिला कारागार में कैदी ने फंदा लगाकर की आत्महत्या
यह भी पढ़ें : Car Fire : सोनीपत में चलती कार में लगी आग, बाल-बाल बचा चालक
हरियाणा में अब बदमाशों की बदमाशी चरम पर है। लगातार हरियाणा में सरेआम बदमाश आते…
गर्मियों की छुट्टियों से ज्यादा इंतजार सर्दियों की छुट्टियों का रहता है। ऐसे में जब…
हरियाणा में लगातार बढ़ता नशा भविष्य के लिए ख़तरा बनता जा रहा है। जिसके चलते…
हरियाणा से लेकर पंजाब तक शीतलहर का कहर देखने को मिल रहा है। लगातार हरियाणा…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), HCS-HPS Transferred : विधानसभा चुनाव के बाद बुधवार को हरियाणा सरकार…
कालका में आयोजित धन्यवाद रैली में कालका विधानसभा क्षेत्र के लिए मुख्यमंत्री ने खोला घोषणाओं…