टोहाना/सुशील सिंगला: कृषि विभाग टोहाना को पिछले 3 दिनों में हरसेक से 6 लोकेशन ऐसी मिली हैं कोई जहां पराली को जलाया गया है। कृषि अधिकारी कहा कि कृषि विभाग ग्राम स्तर और ब्लॉक स्तर पर कमेटी बनाकर जांच कार्य में जुटा हैं। जांच में दोषी किसानों पर जुर्माना भी लगाया जा सकता है और एफ आई आर भी दर्ज करवाई जा सकती है
कृषि विभाग टोहाना के एसडीओ मुकेश मेहरा ने बताया कि इन दिनों जिला उपायुक्त के द्वारा धारा 144 लगाई गई है जिसके तहत कोई भी किसान अपने खेतों में पराली को नहीं जला सकता कृषि विभाग के द्वारा जहां जागरूकता कार्यक्रम इस बारे में चलाए जा रहे हैं वहीं ब्लॉक स्तर पर में ग्राम स्तर पर कमेटी का गठन किया गया है जिसके द्वारा पराली जलाने की घटनाओं पर निगाह रखी जा रही है
उन्होंने बताया कि कृषि विभाग टोहाना को पिछले 3 दिनों में 6 लोकेशन ऐसी मिली है जहां पर पराली जलाई गई है जिसको लेकर कृषि विभाग के द्वारा जांच का कार्य जारी है कृषि अधिकारी मुकेश मेहरा ने बताया कि पराली जलाने की घटना पर जुर्माना और F.I.R. दोनों ही कार्रवाई हो सकती है। उन्होंने कहा कि ग्राम स्तर पर कमेटी में कृषि विभाग की तरफ से एक कर्मचारी एक पटवारी ग्राम सचिव कमेटी बनाई गई है वहीं ब्लॉक स्तर पर भी जांच कमेटी इस घटनाओं पर निगाह रखे हुए हैं उन्होंने किसानों से अपील की कि कोई भी किसान अपने खेतों में पराली ना जलाए जिससे वातावरण प्रदूषित हो उन्होंने किसानों से कहा हैं कि पराली जलाने से खेतों की उर्वरक क्षमता पर असर पड़ता है।
भारतीय ग्रैपलिंग समिति द्वारा कुश्ती को प्रोमोशन एवं इंटरटेनमेंट विभाग का डिप्टी डारेक्टर नियुक्त हुई…
एक साल में टमाटर के दाम 161, आलू के 65, और प्याज के 52 प्रतिशत…
चंडीगढ़ तभी पंजाब का हो सकता है जब हिंदी भाषा क्षेत्र हरियाणा को स्थानांतरित हो…
स्वर्गीय मास्टर भगवान सिंह ने अपने अध्यापक काल में बच्चों को उच्च संस्कार पैदा कर…
सोचै सोचि न होवई, जो सोची लखवार, चुपै चुपि न होवई, जे लाई रहा लिवतार…
पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर शुरू की तलाश India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sirsa Girls…