होम / Nuh News : नूंह जिले में लूटेरों की हिमाकत.. पुलिस की गाड़ी को ही रुकवा कर कहा-जो कुछ है निकाल दो, फिर जो हुआ..!!

Nuh News : नूंह जिले में लूटेरों की हिमाकत.. पुलिस की गाड़ी को ही रुकवा कर कहा-जो कुछ है निकाल दो, फिर जो हुआ..!!

BY: • LAST UPDATED : February 4, 2025

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Nuh News : नूंह में पुलिस पर बदमाशों ने ताना हथियार। बदमाशों ने कहा जो कुछ है निकाल दो, पुलिस देखकर भागने लगे,तीन को पकड़ा। तमंचा, कारतूस, लोहे का सरिया और लकड़ी का बींटा बरामद। पकड़े गए आरोपी शाहिद पर लूट व चोरी से जुड़े दस मामले है दर्ज।आरोपी शाहिद उर्फ पोला पर तावड़ू और गुरुग्राम के अलग-अलग थानों में अवैध हथियार, हत्या के प्रयास, चोरी, लूट सरकारी कार्य में बाधा आदि के करीब दस मामले दर्ज हैं।

Nuh News : पुलिस की भनक लगी तो भागने लगे लेकिन तीनों पकड़े गए

कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेसवे पर उप-निरीक्षक महेंद्र प्रभारी सीआईए तावडू के नेतृत्व में गठित टीम ने लूट गिरोह के तीन सदस्यों को दबोचा है। इनसे एक तमंचा, दो कारतूस, एक लोहे का सरिया और लकड़ी का एक बैंटा मिला है । इन्होंने गस्त के दौरान पुलिस वाहन को हथियार के बल पर रुकवाकर लूटने का प्रयास किया।

जैसे ही वाहन में पुलिस की भनक लगी तो भागने लगे लेकिन तीनों पकड़े गए। जिनकी पहचान शाहिद, इमरान और आमिर निवासी धुलावट के रुप में हुई है। सभी अपराधिक प्रवृत्ति से जुडे हुए हैं। एक आरोपी पर हत्या के प्रयास ,लूट, चोरी, सरकारी कार्य में बाधा आदि धाराओं सहित करीब दस मामलें दर्ज हैं। सदर तावडू थाना पुलिस ने इस संदर्भ में आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज किया है।

युवक चालक की गर्दन पर हथियार तान बोला जो भी….

तावडू सीआईए प्रभारी महेंद्र ने बताया कि सोमवार देर शाम एक टीम गस्त के दौरान केएमपी पर मौजूद थी। धुलावट टोल प्लाजा से करीब एक किलोमीटर आगे टीम पहुंची तो सामने तीन युवक आए। जिन्होंने हाथों में लिए हथियार के बल पर पुलिस वाहन को रुकवाया। इस दौरान एक युवक चालक की गर्दन पर हथियार तान बोला जो भी तुम्हारे पास है निकाल दो। चालक ने गाडी की लाइट जलाई तो तीनों ने पुलिस को देख भागने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें दबोच लिया गया।

पूछताछ में युवकों ने अपनी पहचान शाहिद उर्फ पोला, इमरान उर्फ हाइड्रा और आमिर उर्फ अन्ना निवासी धुलावट सदर थाना तावड़ू के रूप में कराई। इनसे एक तमंचा, दो कारतूस, एक लोहे का सरिया और एक लकड़ी का बींटा बरामद हुआ है। सीआईए प्रभारी ने बताया कि आरोपी शाहिद उर्फ पोला पर तावड़ू और गुरुग्राम के अलग-अलग थानों में अवैध हथियार, हत्या के प्रयास, चोरी, लूट सरकारी कार्य में बाधा आदि के करीब दस मामले दर्ज हैं। कई मामलों में उसकी गिरफ्तारी बाकी है। वहीं आरोपी इमरान पर भी चोरी व अवैध हथियार के दो अलग-अलग मामले दर्ज हैं। जबकि आरोपी आमिर पर एक मामला दर्ज है।

ACB Karnal की टीम ने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार

Panipat News : 70 ग्राम चरस सहित नशा तस्कर गिरफ्तार, शॉर्टकट तरीके से पैसे कमाने की फ़िराक में था आरोपी

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT