धर्म की नहीं यहां गद्दी की लड़ाई, एक महंत ने दूसरे की दी सुपारी !

हांसी/संदीप

महंत चंदनपुरी पर जानलेवा हमले के आरोप में हांसी पुलिस  सीआइए-2 की टीम, ने समाधा मंदिर के गदीनशीन महंत पंचमपुरी सहित दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।.

वीडियो देखने के लिए क्लिक करें

महंत चंदनपुरी पर जानलेवा हमला कर फायरिंग करने के मामले में हांसी जिला पुलिस की सीआइए-2 की टीम  ने समाधा मंदिर के गदीनशीन महंत पंचमपुरी के साथ, दो अन्य युवकों को शनिवार देर शाम को गिरफ्तार कर लिया।

महंत चंदनपुरी पर फायरिंग करने की पूरी साजिश महंत पंचमपुरी ने रची थी, और फायरिंग की वारदात को अंजाम अपने कार्यकर्ताओं से कराई. महंत चंदनपुरी पर फायरिंग करने वाला शख्स ढ़ाणी कुतुबपुर निवासी संदीप था. बता दें दूसरा आरोपी सोनू उर्फ कमांडो को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

क्या है पूरा मामला  

आप को बता दें कि महंत चंदनपुरी पर बीते मंगलवार को बरवाला रोड पर जानलेवा हमला हुआ था, बाइक सवार युवकों ने महंत पर फायर किए थे.  इस मामले में पुलिस ने समाधा मंदिर के गदीनशीन पंचमपुरी सहित दो अन्य युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।

एसपी ने पूरे मामले की जांच सीआइए- 2 को सौंपी जिसमें साइबर सेल और सीआइए टीम ने इस पूरे मामले को महज कुछ दिनों में सुलझा दिया।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महंत चंदनपुरी मंदिर के कार्यों के खिलाफ कोर्ट में जाता था. इन्ही बातों से परेशान पंचमपुरी ने महंत को रास्ते से हटाने के लिए शिष्यों को पांच लाख रुपये की सुपारी दी थी.

साइबर सेल ने निकाली कॉल डिटेल

महंत पंचमपुरी वारदात के समय वैसे तो मंदिर में ही मौजूद थे, लेकिन उनकी कॉल डिटेल से पुलिस को कई संदिग्ध फोन कॉल मिले. इसके अलावा पंचमपुरी के व्हॉट्सएप पर सोनू उर्फ कमांडो के कुछ कॉल भी थे।

जिसके बाद पुलिस ने महंत को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो पुलिस टीम हैरान रह गई. महंत की संलिप्तता के सबूत मिलने के बाद पुलिस ने अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरु कर दी. और शनिवार देर शाम सोनू और संदीप की गिरफ्तारी होने के बाद पुलिस ने मामले का खुलासा किया।

कैसे महंत ने रची….चेलों के साथ वारदात का स्क्रीनप्ले

समाधा मंदिर के महंत पंचमपुरी और महंत चंदनपुरी एक ही गुरु के शिष्य हैं, दोनों के बीच समाधा मंदिर की गद्दी को लेकर विवाद चल रहा है. दोनों के बीच कई मामले कोर्ट में विचाराधीन हैं. महंत पंचमपुरी ने जब भी मंदिर की जमीन पर कोई निर्माण कार्य शुरु कराया तो चंदनपुरी पक्ष कोर्ट में याचिका दायर कर देता था।

सैनीपुरा गांव में जमीन और उसके मुआवजे का केस हो या फिर मंदिर की जमीन को पट्टे पर देने का मामला. महंत ने समाधा मंदिर संस्था के तत्वाधान में स्कूल शुरु करने का विचार किया,चंदनपुरी ने कानूनी पेंच फंसा दिया।

महंत पंचमपुरी इस कारण से परेशान रहने लगा. एक दिन मंदिर में आने वाले चेलों ने कहा कि हम चंदनपुरी को रास्ते से हटा देते हैं, और इसके बाद महंत के चेलों ने वारदात को अंजाम दे दिया. जिन युवकों पर आरोप लगे हैं उनका मंदिर में लगातार आना जाना रहता था. और बाबा के  खास चेलों में शुमार हैं।

पुलिस ने क्या किया खुलासा ?

सीआइए- 2 के  इंचार्ज विजय तंवर ने बताया  कि पुलिस ने महंत चंदनपुरी पर फायरिंग करने के मामले में महंत पंचमपुरी, सोनू और संदीप को गिरफ्तार किया है. फायरिंग की वारदात संदीप ने की थी. लेकिन महंत का नाम भी इस मामले में सामने आया है. प्रारंभिक पूछताछ में गद्दी को लेकर विवाद ही सामने आया है, लेकिन पुलिस आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगेगी,और इसके बाद ही पूछताछ में खुलासा होगा।

haryanadesk

Share
Published by
haryanadesk

Recent Posts

World Meditation Day पर ब्रह्माकुमारीज में हुआ कार्यक्रम आयोजित, प्रभु से संबंध जोड़ने को ही कहते हैं योग या आध्यात्मिक ज्ञान

India News Haryana (इंडिया न्यूज), World Meditation Day : ब्रह्माकुमारीज एवं हरियाणा योग आयोग कुरुक्षेत्र के…

7 hours ago

Sarvajatiya Poonia Khap नशे के खिलाफ आवाज करेगी बुलंद, जानें नशे के खिलाफ क्या है खाप की रूपरेखा

हर गांव में 11 सदस्यीय कमेटी बनाएगी और नशे से निपटेगी India News Haryana (इंडिया…

8 hours ago

Punganur Cattle : तावडू में पुंगनूर नस्ल की गाय के जोड़े को देखने के लिए दूर दराज से आ रहे गौभक्त

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Punganur Cattle : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रोत्साहित व…

9 hours ago