प्रदेश की बड़ी खबरें

MP Selja : चुनाव देखकर आयोग से भर्ती की अनुमति मांग कर जनता को गुमराह कर रही भाजपा सरकार

  • भर्तियों को लेकर नौ साल 11 माह तक सोता रहा है  हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग

India News Haryana (इंडिया न्यूज), MP Selja : पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि रोजगार देने के मामले में प्रदेश की भाजपा सरकार की नीयत में शुरू से ही खोट रहा इसलिए उसने खाली पड़े दो लाख पदों को भरने के लिए कभी सार्थक कदम नहीं उठाया। जुमलेबाज भाजपा सरकार भर्तियों के लिए घोषणाएं तो करती रही।

MP Selja : जनता अब भाजपा के बहकावे में आने वाली नहीं

जब प्रदेश में आचार संहिता लग चुकी है ऐसे में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग चुनाव आयोग से भर्तियों की अनुमति मांग रहा है जिससे आयोग ने साफ इंकार कर दिया है। आयोग अब अनुमति मांग रहा है जबकि वह नौ साल 11 माह हाथ पर हाथ रखकर बैठा रहा, उसे श्वेत पत्र जारी करते हुए जनता को बताना चाहिए कि उसने करीब दस साल के कार्यकाल में क्या किया। ये जनता है, अब भाजपा के बहकावे में आने वाली नहीं हैं, चुनाव में वोट की चोट से पूरा हिसाब चुकता करके रहेगी।

चुनाव आयोग ऐसा करने की कभी अनुमति नहीं देता

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग हिम्मत सिंह के पत्रकार वार्ता पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कुमारी सैलजा ने जब प्रदेश में चुनाव आचार संहिता लगी हुई है ऐसे में आयोग भर्ती की बात कर रहा है। सरकार अच्छी प्रकार से जानती है आयोग चेयरमैन भी जानते है कि चुनाव आयोग ऐसा करने की कभी अनुमति नहीं देता है, आयोग ने साफ कर दिया है कि जो भी भर्ती करनी है वो चुनाव के बाद करनी होगी।

भाजपा जुमलेबाज सरकार

चेयरमैन कह रहे है कि वे तो भर्ती के लिए तैयार है पर चुनाव आयोग अनुमति नहीं दे रहा है, ऐसा कहकर चेयरमैन और भाजपा सरकार जनता को गुमराह करने का काम कर रही है, अगर भर्ती ही करनी थी तो अब तक क्या कर रहे है थे या उन्हें प्रदेश में चुनाव आचार संहिता लगने का इंतजार है।  उन्होंने कहा कि भाजपा जुमलेबाज सरकार है जिसका एक ही काम है झूठी घोषणाएं करना है। अब जनता सरकार की  झूठी घोषणाओं में फसने वाली नहीं है।

मंशा कभी भी युवाओं को रोजगार को देने की नहीं रही

उन्होंने कहा कि सरकार की और हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की मंशा कभी भी युवाओं को रोजगार को देने की नहीं रही। युवाओं ने हर परीक्षा के लिए कड़ी मेहनत की, पेपर दिया पर बाद में पता चला कि पेपर लीक हो गया। सरकार पेपर लीक वालों पर कोई अंकुश न लगा सकी और पेपर लीक में हरियाणा एक नया रिकॉर्ड ही बन गया। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग नौ साल 11 माह तक क्या करता रहा, उसे श्वेत पत्र जारी कर जनता को बताना चाहिए।

युवा इस चुनाव में वोट की चोट से भाजपा को करारा जवाब देगा

उन्होंने कहा कि एचकेआरएन के तहत एक लाख 20 हजार युवाओं की भर्ती तो की अगर सरकार को भर्ती ही करनी थी तो उसे खाली पदों पर स्थायी भर्ती करनी चाहिए थी पर भाजपा सरकार ने ऐसा नहीं किया क्योंकि उसकी सोच युवाओं को रोजगार देने वाली रही ही नहीं। एचकेआरएस कर्मचारियों को मामूली वेतन देकर उनका आर्थिक शोषण किया जा रहा है, समान काम समान वेतन की नीति को सरकार ने स्वयं ही ताक रखा हुआ, प्रदेश का युवा इस चुनाव में वोट की चोट से भाजपा को करारा जवाब देगा।

दक्षिण हरियाणा में लहराएगा BJP का परचम ? जानिए क्या है चुनावी रणनीति

Dushyant Chautala : भाजपा-कांग्रेस को हुई जेजेपी-एएसपी गठबंधन की घबराहट : दुष्यंत चौटाला

Anurekha Lambra

Share
Published by
Anurekha Lambra

Recent Posts

Karnal News : प्यार का एक अनोखा मामला… दिल है कि मानता नहीं…दादी को ही भगा ले गया पोता !!

प्रवीण वालिया, करनाल, India News Haryana (इंडिया न्यूज), Karnal News : जिला में प्यार का…

24 mins ago

Panipat News : वर्ष 2024 में गलत लेन ड्राइविंग करने पर ‘इतने हजार’ वाहनों के किए चालान

40 वाहन चालकों के खिलाफ अभियोग दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई सड़क…

3 hours ago