हंसी/संदीप सैनी
सिसाय माइनर के रजवाहे में निकटवर्ती गांव पेटवाड़ के अनुसूचित समुदाय के एक व्यक्ति सुमेर सिंह का शव मिला है. पिछले कुछ दिनों से लापता सुमेर सिंह के शव के सिर और चेहरे पर चोटों के निशान है और परिजनों ने गांव के ही स्वर्ण जाति के एक व्यक्ति और उसके दो पुत्रों पर सुमेर सिंह की हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों ने इस पुरे मामले की जांच SIT से से कराने की मांग की है. पुलिस ने शव का सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा दिया लेकिन गुस्साये परिजनो ने आरोपियो की गिरफ्तारी ना होने तक शव को उठाने से इन्कार कर दिया है. खबर लिखे जाने तक मृतक के परिजन सरकारी अस्पताल में जमा थे और पुलिस ने एक हत्या के आरोपी संदीप को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेस कर दिया है.
आपको बता दें कि पेटवाड़ निवासी सुमेर सिंह दो दिनों से घर से लापता था और उसकी पत्नी आशा देवी ने नारनांद थाने में सुमेर सिंह की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. कल सिसाय गांव के पास एक रजवाहे के किनारे सुमेर सिंह का शव मिला था. मृतक सुमेर सिंह के चेहरे और सिर पर चोटें पाई गई हैं तथा सिर में फ्रैक्चर भी पाया गया है. मृतक सुमेर सिंह की पत्नी आशा देवी ने पुलिस को एक शिकायत देखकर गांव के ही स्वर्ण समुदाय के एक व्यक्ति और उसके दो पुत्रों पर हत्या का आरोप लगाया है. लेकिन पुलिस ने एक व्यक्ति संदीप पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया और कोर्ट में पेस किया जहां उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. वाल्मीकि समुदाय के लोगो ने समुदाय के व्यक्ति की हत्या के आक्रोशित में सिविल अस्पताल की सैकड़ों पर एकत्रित हो गए और नेशनल अलायंस और दलित ह्यूमन राइट्स के संयोजक रजत कलसन के नेतृत्व में उन्होंने सिविल अस्पताल में ही धरना प्रदर्शन शुरू किया.
रजत कलसन ने कहा कि इस मामले में हत्या आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की जाए और पीड़ित परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाए तथा आर्थिक सहायता तथा एक नौकरी भी दी जाए. उन्होंने कहा कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक परिजन शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे. कलसन ने कहा कि इस मामले में पुलिस की कार्रवाई संदेहास्पद है तथा पुलिस की कार्यशैली से लग रहा है कि वह हत्या के नामजद आरोपियों को बचाने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि अगर पुलिस ने इस मामले में न्याय पूर्ण कार्यवाही नहीं की तो इस मामले में बड़ा आंदोलन छेड़ दिया जाएगा। वही मृतक की पत्नी ने स्वर्ण जाति के एक व्यक्ति व उसके दो पुत्रों पर सुमेर सिंह की हत्या का आरोप लगाया है.
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Deepender Hooda : कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा रोहतक जिले के गढ़ी सांपला…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Hisar Crime News : हरियाणा (Hisar) नारनौंद उपमंडल के गांव…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana : हरियाणा के एनसीआर क्षेत्र में बढ़ते प्रदूषण के…
चुलकाना रोड पर चाकू से वार कर की थी हत्या India News Haryana (इंडिया न्यूज),…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Nayab Saini : हिसार के छाजू राम मेमोरियल जाट कॉलेज…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Fire In Shop : पानीपत जिले के समालखा क्षेत्र में देर…