होम / Faridabad News : खाली प्लाट में मिला युवक का शव, घर से 22 दिन से था लापता, हत्या की आशंका

Faridabad News : खाली प्लाट में मिला युवक का शव, घर से 22 दिन से था लापता, हत्या की आशंका

BY: • LAST UPDATED : January 8, 2025

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Faridabad News : 22 दिन से लापता युवक की आज उसके घर के पास एक खाली प्लॉट में डेड बॉडी मिली है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया है। मृतक के भाई दिलीप ने बताया कि उसका भाई 16 दिसंबर से लापता था जिसकी आदर्श नगर थाने में गायब होने की शिकायत भी दर्ज करवाई गई थी। आज उसकी बॉडी घर के पास ही खाली प्लॉट में मिली है जिसके शरीर पर काफी चोट के निशान भी हैं।

Faridabad News : हत्या की आशंका

मृतक के भाई दिलीप ने पुलिस पर भी आरोप लगाया है पिछले 22 दिनों से उनका भाई गायब था जब भी वह थाने में जाकर अपने भाई के बारे में पूछताछ करते थे तो कोई ठोस जानकारी पुलिस की तरह से नहीं मिलती थी। उन्होंने कहा पुलिस की कमी के वजह से ही आज उनके उनके भाई की किसी ने हत्या करके उसके बॉडी को यहां पर खुले में फेंक कर चला गया है। मृतक के भाई ने बताया उनके भाई की शादी 2022 में शादी हुई है और उसका डेढ़ साल का भी बच्चा है जो अपने परिवार के साथ सेक्टर 62 आशियाना फ्लैट में रहता था।

बॉडी पर कई जगह चोट के भी निशान मिले

वहीं बल्लभगढ़ के एसीपी महेश कुमार ने कहा कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि आशियाना फ्लैट के पास डेड बॉडी मिली थी, जिसकी शिनाख्त करवाई गई है। दीपक कुमार उम्र 26 साल के रूप में हुई है, जो मूल रूप से सिवान बिहार का रहने वाला है। पुलिस मौके पर पहुंचकर डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेकर के पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया है। मृतक के बॉडी पर कई जगह चोट के भी निशान मिले हैं। एसीपी ने कहा आदर्श नगर थाने में मृतक की 16 दिसंबर को गायब होने की एफआईआर भी दर्ज हुई थी।

National Youth Festival : दिल्ली में होने वाले राष्ट्रीय युवा महोत्सव में हरियाणा के 75 युवा लेंगे भाग, सीएम सैनी ने प्रतिभागियों के ग्रुप को चंडीगढ़ से किया रवाना

Mohanlal Badoli का बड़ा दावा, बोले – हरियाणा की तरह दिल्ली में भी खिलेगा कमल, आगामी संगठनात्मक चुनावी तैयारियों की दी जानकारी 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT