India News Haryana (इंडिया न्यूज), Faridabad News : 22 दिन से लापता युवक की आज उसके घर के पास एक खाली प्लॉट में डेड बॉडी मिली है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया है। मृतक के भाई दिलीप ने बताया कि उसका भाई 16 दिसंबर से लापता था जिसकी आदर्श नगर थाने में गायब होने की शिकायत भी दर्ज करवाई गई थी। आज उसकी बॉडी घर के पास ही खाली प्लॉट में मिली है जिसके शरीर पर काफी चोट के निशान भी हैं।
मृतक के भाई दिलीप ने पुलिस पर भी आरोप लगाया है पिछले 22 दिनों से उनका भाई गायब था जब भी वह थाने में जाकर अपने भाई के बारे में पूछताछ करते थे तो कोई ठोस जानकारी पुलिस की तरह से नहीं मिलती थी। उन्होंने कहा पुलिस की कमी के वजह से ही आज उनके उनके भाई की किसी ने हत्या करके उसके बॉडी को यहां पर खुले में फेंक कर चला गया है। मृतक के भाई ने बताया उनके भाई की शादी 2022 में शादी हुई है और उसका डेढ़ साल का भी बच्चा है जो अपने परिवार के साथ सेक्टर 62 आशियाना फ्लैट में रहता था।
वहीं बल्लभगढ़ के एसीपी महेश कुमार ने कहा कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि आशियाना फ्लैट के पास डेड बॉडी मिली थी, जिसकी शिनाख्त करवाई गई है। दीपक कुमार उम्र 26 साल के रूप में हुई है, जो मूल रूप से सिवान बिहार का रहने वाला है। पुलिस मौके पर पहुंचकर डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेकर के पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया है। मृतक के बॉडी पर कई जगह चोट के भी निशान मिले हैं। एसीपी ने कहा आदर्श नगर थाने में मृतक की 16 दिसंबर को गायब होने की एफआईआर भी दर्ज हुई थी।
हिसार के उकलाना से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल,…
तरुण भंडारी को राजनीतिक सचिव व प्रवीण अत्रे को मीडिया सचिव की जिम्मेवारी India News…
आज भी महिलाओं की स्थति कई राज्यों में वैसी की वैसी है। आज भी महिलाओं…
थाने में बैठे बैठे आलसी पुलिसकर्मियों के लिए गुरुग्राम पुलिस ने एक बड़ा फैसला ले…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panwar on Illegal Mining : हरियाणा के विकास एवं पंचायत…
हरियाणा के तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के सिर पर इस समय तलवार लटकी हुई…