India News Haryana (इंडिया न्यूज), Loharu Murder News : सीमावर्ती राजस्थान के गांव दोबड़ा के खेतों में लोहारू के एक युवक का शव मिलने से समूचे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान सतीश उर्फ तलीश उम्र 18 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 12 के रूप में हुई है। मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए सूरजगढ़ पुलिस ने घटनास्थल को दौरा किया तथा एफएसएल की टीम के साथ घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए।
वहीं मृतक के परिजनों ने सतीश की कुल्हाड़ी से वार कर तथा गाड़ी के टायर चढ़ाकर हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि शव के पास में कुल्हाड़ी व बाइक भी खड़ी मिली है। युवक के शरीर पर गाड़ी के टायर निशान भी मिले। मृतक के परिजनों द्वारा आशंका जताई जा रही है कि युवक के साथ बेरहमी से मारपीट कर गाड़ी चढ़ाकर हत्या की गई है। पुलिस मामले में हर एक पहलू से जांच कर रही है।
पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं परिजनों ने सूरजगढ़ थाने में हंगामा भी किया तथा आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए। परिजनों का आरोप है कि पुलिस मामले में गंभीर नहीं है और उनकी सुनवाई के लिए तैयार नहीं है। हत्या आरोपी अभी फरार बताए जा रहे हैं।
सूरजगढ़ थाना प्रभारी सुखेदव सिंह ने बताया कि गुरूवार देर रात को सूचना मिली थी कि दोबड़ा गांव के कच्चे रास्ते पर सडक़ किनारे एक युवक का शव पड़ा है। मृतक की पहचान सतीश उम्र 18 वर्ष निवासी लोहारू के रूप में हुई है। शव का कब्जे में लेकर सूरजगढ़ के सरकारी अस्पताल में रखवाया गया है। परिजनों को सूचना दे दी गई थी। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि वह अपने दोस्त के साथ घूमने के लिए दोबडा गांव के नजदीक पीपली आया था।
इस मामले में मृतक के बड़े भाई सचिन कुमार ने पुलिस को रिपोर्ट दी है जिसमें बताया है कि गुरुवार शाम को दोबड़ा निवासी मोनू व कार्तिक उर्फ सुंडा लोहारू आए थे। पीपली गांव जाने के बात कहकर मेरे भाई को बाइक पर बैठाकर ले गए। फिर रात को मेरे भाई के दोस्त हिमांशु का फोन आया कहा कि सतीश पीपली के खेतों में है, उसके बाद मैंने मेरे भाई के साथ गए मोनू को फोन किया तो उसने कहा कि वह गहरी नींद में सोया हुआ है और दोबारा फोन किया तो उसका नंबर बंद आने लगा। उसके बाद कंट्रोल रूम में पुलिस को सूचना दी।
उसके बाद पुलिस के साथ तलाश करते हुए पहुंचे तो दोबड़ा में मोनू के घर से कुछ दूरी पर सतीश मृत अवस्था में पड़ा हुआ मिला। आशंका है कि प्रीतम उर्फ मोनू उसके पिता दलीप, नवीन उर्फ टिल्लू सहित अन्य लोगो ने मिलकर सतीश की हत्या की है। बहरहाल पुलिस हर एक पहलू से मामले की जांच कर रही है। समाचार भेजे जाने तक मृतक के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा दिया गया था तथा मृतक के परिजनो ने आरोपियों की गिरफ्तारी न होने तक शव लेने से इनकार कर दिया तथा आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए थे। पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों को समझने का प्रयास किया जा रहा था।
CM Nayab Singh Saini ने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता लेकर की सदस्यता अभियान की शुरूआत
हरियाणा सरकार का बताया हनीमून पीरियड, कहा- घोषणाएं ज्यादा काम कर रही सरकार, स्पष्टीकरण दे…
मोहनलाल बड़ौली ने कहा प्रदेश के मुख्यमंत्री ने 24 एसपी फसलों को लेकर बनाया कानून…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Chaudhary Charan Singh : हिसार के चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Dallewal : हरियाणा विधानसभा के पूर्व स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता आज…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Good News : जींद से चंडीगढ़ सफर करने वाले यात्रियों के…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), BSF Jawan Sunil Pehlwan Martyred : हरियाणा के रोहतक जिले के…