India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jhajjar News : झज्जर जिले की भिंडावास झील पर एक बुजुर्ग के शव मिलने का मामला सामने आया है। झील पर बुजुर्ग के शव मिलने से आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। शव मिलने की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई और सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल में भिजवाया गया।
जानकारी अनुसार मृतक की पहचान 81 वर्षीय रामपाल पुत्र छोटूराम निवासी गांव दादनपुर जिला झज्जर के रूप में हुई है l मृतक विवाहित था जिसके तीन बेटे हैं और बताया जा रहा है कि बुजुर्ग का मानसिक संतुलन खराब था और वह दो दिन पहले घर से घूमने के लिए निकला था। झज्जर के साल्हावास थाने से आए जांच अधिकारी एएसआई जगबीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि झज्जर जिले की भिंडावास झील पर एक बुजुर्ग व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा हुआ है।
जिस सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जब मृतक बुजुर्ग के शव की तलाशी ली गई तो जेब से एक पर्ची मिली जिस पर बुजुर्ग के बेटे का फोन नंबर लिखा हुआ था जिसके बाद पुलिस ने परिवार को सूचना दी और सूचना मिलते ही परिवार भी मौके पर पहुंचा और पुलिस ने इस मामले में मृतक के बेटे मुकेश के बयान पर इत्तेफाकिया कार्रवाई करते हुए मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर झज्जर के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शव परिजनों के हवाले किया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Yamunanagar News : यमुनानगर के जठलाना में महिला की हत्या, हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग