India News Haryana (इंडिया न्यूज), British Era Road Roller : करीब 300 वर्ष पुराना भाप से चलने वाला ऐतिहासिक रोड रोलर अब सोनीपत के संग्रहालय में नजर आएगा। बताया जा रहा है कि या रोड रोलर वह 100 साल से ठप पड़ा हुआ था। अब यह ब्रिटिश काल का ऐतिहासिक भाप से चलने वाला रोड रोलर अंबाला से सोनीपत के संग्रहालय में शिफ्ट कर दिया गया है। बता दें कि अपनी अनोखी बनावट और ऐतिहासिक महत्व के कारण चर्चा का विषय बना हुआ है।
बताया जा रहा है कि यह रोड रोलर लगभग करीब 200 से 300 साल पुराना है और इसका वजन करीब 10 टन है। जानकारी अनुसार इस प्रकार के रोलर देश में मात्र 4-5 ही हैं। यह रोड रोलर भाप से चलने वाला और हाथ से संचालित है। इसकी पानी की टंकी में लगभग 50 लीटर पानी भरा जा सकता है। ऐतिहासिक धरोहरों के संरक्षण के लिए इसे सोनीपत संग्रहालय में स्थानांतरित किया गया। इस रोड रोलर को ठीक करने का काम आईटीआई अधिकारियों को सौंपा गया था, लेकिन इसे फिर से चालू करने में अधिकारी असमर्थ रहे।
इसके तकनीकी और यांत्रिक जटिलताओं के कारण इसे कार्यशील बनाना चुनौतीपूर्ण साबित हुआ। वहीं इस ऐतिहासिक रोड रोलर को संग्रहालय तक पहुंचने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। भारी-भरकम वजन और बनावट के कारण इसे शिफ्ट करने के लिए विशेष एहतियात बतरनी पड़ी। यह रोड रोलर अब सोनीपत संग्रहालय में प्रदर्शनी का हिस्सा बनेगा। यह ऐतिहासिक रोड रोलर देश की तकनीकी प्रगति और ब्रिटिश युग की यादों को संजोने का काम करेगा।
Russia Ukraine War : रूस के कजान शहर पर ड्रोन हमले, अमेरिका के 9/11 की यादें ताजा
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kurukshetra : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री श्री…
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला को दी श्रद्धांजलि…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jind News : गांव डूमरखां खुर्द स्थित एक प्लाट में…
गांव कालवन से गायब युवती का गांव बलियाला रेलवे फाटक के निकट मिला था शव…
बीकानेर के श्रीडुंगरगढ़ के पास धुंध में बस से टकराई उनकी कार कार में सवार…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Om Prakash Chautala's Funeral : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी…