होम / Vande Bharat Express के आगे आया सांड, इंजन क्षतिग्रस्त, सांड की मौत

Vande Bharat Express के आगे आया सांड, इंजन क्षतिग्रस्त, सांड की मौत

• LAST UPDATED : September 11, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Vande Bharat Express, चंडीगढ़ : देश में जबसे वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन आई है, तबसे इस ट्रेन से पशुओं के टकराने का सिलसिला थम नहीं रहा, क्योंकि आए इन ट्रेनों से कुछ समय के बाद फिर पशुओं के टकराने का मामला सामने आ जाता है। एक बार फिर हरियाणा के पानीपत में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से अंबाला-दिल्ली लेन पर जाटल रोड रेलवे ओवरब्रिज के समीप एक सांड टकरा गया जिस कारण ट्रेन के इंजन का कैटल गार्ड क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं सांड ट्रैक के किनारे जा गिरा और मौत हो गई।

दिल्ली जा रही थी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 22448

जानकारी के अनुसार वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 22448 अंबाला में ठहराव के बाद दिल्ली की ओर जा रही थी कि शाम को लगभग 5 बजे ट्रेन पानीपत रेलवे स्टेशन पार कर दिल्ली की तरफ जाटल रोड रेलवे ओवरब्रिज के पास पहुंची तो ट्रैक पर अचानक सांड आ गया और ट्रेन का इंजन सांड से जा टकराया। इस कारण जहां इंजन क्षतिग्रस्त हो गया वहीं सांड की मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें : Panipat ASI Shot Dead : एएसआई की 7 गोलियां मारकर हत्या, हड़कंप

यह भी पढ़ें : Ajay Singh Chautala फिर बने जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष

यह भी पढ़ें : Ambala News: हवलदार पवन शंकर की लाश मिलने से इलाके में हडकंप, पत्नी को आया मैसेज आपके पति को खुदा के पास भेज दिया है

यह भी पढ़ें : Hooda Taunt on Portal : मुआवजे का इंतजार कर रहे किसानों को सरकार ने पोर्टल के जंजाल में उलझाया : हुड्डा 

Tags: